कम खर्चे में करें इन 5 पेड़ों की बागवानी, कुछ सालों में बन जाएंगे लखपति!

कम खर्चे में करें इन 5 पेड़ों की बागवानी, कुछ सालों में बन जाएंगे लखपति!

पेड़ों की बागवानी में एक दो साल तक देखभाल करने के अलावा आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती. यह पेड़ ना सिर्फ लकड़ी के लिहाज से महंगे बिकते हैं, बल्कि इनमें से कई पेड़ों की फल, पत्तियां, छाल और जड़ आदि भी बहुत महंगे बिकते हैं.

पेड़ों की बागवानीपेड़ों की बागवानी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Sep 21, 2024,
  • Updated Sep 21, 2024, 1:38 AM IST

परंपरागत खेती में लगातार कम होते मुनाफे की वजह से अब किसान नई तरह की फसलों और बागवानी की तरफ रुख कर रहे हैं. बागवानी में मुनाफा देने वाला एक ऐसा ही विकल्प है पेड़ की खेती करना. दरअसल, फसलों से अच्छी कमाई के साथ ही कुछ पेड़ ऐसे हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं. इन पेड़ों की बागवानी में एक दो साल तक देखभाल करने के अलावा आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती. यह पेड़ ना सिर्फ लकड़ी के लिहाज से महंगे बिकते हैं, बल्कि इनमें से कई पेड़ों की फल, पत्तियां, छाल और जड़ आदि भी बहुत महंगे बिकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 पेड़ों के बारे में जिसकी खेती करके बेहतर कमाई कर सकते हैं.

शीशम का पेड़

शीशम के पेड़ की लकड़ी काफी महंगी होती है  क्योंकि इस पेड़ की लकड़ी मजबूत होती है. शीशम के पेड़ की लकड़ी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दीमक नहीं लगती है. इसलिए इसकी लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, दरवाजे, बिजली के बोर्ड, खिड़की के फ्रेम और रेलगाड़ी के डिब्बे आदि चीजें बनाने में किया जाता हे. इसकी लकड़ी से बनी चीजें काफी महंगी कीमत बिकती हैं.  शीशम की खेती के लिए रेतीली भूमि अच्छी मानी जाती है और बारिश की जरूरत होती है क्योंकि नम भूमि को शीशम के पौधों के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

पॉपुलर का पेड़

पॉपुलर की खेती से किसान को बंपर कमाई हो सकती है. पॉपुलर के पेड़ों की लकड़कियां 700-800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकती हैं. पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी बहुत ही हल्की होती है, इसलिए हल्के सामान बनाने के यह बहुत काम आती है. पॉपुलर की लकड़ी का वुडन की सजावटी चीजें, पेपर और माचिस की तीली बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इससे क्रिकेट का बल्ला, विकेट, कैरम बोर्ड,  कैरम बोर्ड की गोटी और चॉप स्टिक आदि सामान बनाया जाता है. अगर पॉपुलर के पेड़ों की सही तरीके से देखभाल की जाए तो एक हेक्टेयर में 250 पेड़ तक उगाए जा सकते हैं. वहीं, एक हेक्टेयर की पॉपुलर की खेती से छह से सात लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

सागवान का पेड़

सागवान की लकड़ी भी काफी महंगी बिकती है. किसान इस सीजन में सागवान का पेड़ लगाकर उससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. सागवान की खेती करके एक एकड़ जमीन में लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है. सागवान महंगी लकड़ियों में से एक है. इससे फर्नीचर तैयार किया जाता है. ये लंबे समय तक टिकाऊ होने के कारण इसकी बाजार मांग काफी है. इसकी खेती में जोखिम बहुत कम है और मुनाफा अच्छा है.

मालाबार नीम का पेड़

मालाबार नीम की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. इस पेड़ को लगाने के बाद किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं. इस पेड़ की खेती में ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं होती है. मालाबार नीम की लकड़ी का इस्तेमाल कई तरह के कामों में होता है इसकी लकड़ी की कीमत भी काफी अच्छी है और इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

यूकेलिप्टस का पेड़

सफेदे एक ऐसा पेड़ है जिसकी कीमत बाजार में अच्छी मिलती है. सफेदे को यूकेलिप्टस भी कहते हैं. इसकी खेती की खास बात इसकी खेती किसी भी मौसम में किया जा सकता है. इसकी खेती हर प्रकार की जलवायु में की जा सकती है. ये तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है. इसकी खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी लकड़ी से फर्नीचर, ईंधन और कागज की लुगदी बनाई जाती है. यह पौधा करीब 8 से 10 साल में एक पेड़ के तौर पर विकसित होता है. इसके बाद किसान इससे 10 से 12 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!