लीडिंग ग्लोबल एग्रीकल्चर साइंसेज कंपनी एफएमसी ने गेहूं में प्रयोग होने वाले आइसोफ्लेक्स एक्टिव और एम्ब्रिवा हर्बिसाइड के लिए भारत में रजिस्ट्रेशन हासिल कर लिया है. आइसोफ्लेक्स एक्टिव पर आधारित एम्ब्रिवा हर्बिसाइड, गेहूं में नए तरह से काम करने का एक तरीका पेश करता है. आइसोफ्लेक्स एक्टिव को हर्बिसाइड रेजिस्टेंस एक्शन कमेटी (HRAC) की तरफ से ग्रुप 13 हर्बिसाइड के तौर पर क्लासीफाइड किया गया है. एफएमसी इंडिया की तरफ से इसे एक सराहनीय कदम बताया गया है.
एफएमसी इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया प्रेसीडेंट रवि अन्नावरपु ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'एफएमसी में हम किसानों को इनोवेटिव क्रॉप सॉल्यूशन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन्हें अपनी फसलों की रक्षा करने और फसल को अनुकूलित करने में मदद करते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ सालों में हमने कई मौसमों में गेहूं में एम्ब्रिवा हर्बिसाइड को मुश्किल परीक्षणों से गुजारा है जिसमें फलारिस माइनर के खिलाफ लगातार इसने नतीजे दिए हैं. हमारा मानना है कि एंब्रिवा हर्बिसाइड, बाकी हर्बिसाइड्स के लिए इम्युन हो चुके फलारिस माइनर को कंट्रोल करने के लिए किसानों को एक नया और प्रभावी तरीका देकर स्वस्थ फसल को तैयार करेगा.'
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 450 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
आइसोफ्लेक्स एक्टिव और मेट्रिब्यूजिन की तरफ से संचालित एंब्रिवा हर्बिसाइड गेहूं के किसानों की मदद करेगा. खासतौर पर इंडो-गंगा के मैदानों के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, जहां फलारिस माइनर फसल की उपज क्षमता के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश करता है. कई रिसर्च से पता चला है कि एंब्रिवा हर्बिसाइड फलारिस माइनर और शुरुआती पोस्ट-इमर्जेंस नॉक-डाउन गतिविधि के खिलाफ अवशिष्ट नियंत्रण प्रदर्शित करता है. साथ ही यह एक-शॉट समाधान के तौर पर महत्वपूर्ण फसल-खरपतवार प्रतिस्पर्धा अवधि के दौरान गेहूं की रक्षा करता है.
यह भी पढें-पाकिस्तानी विरोध के बाद भी एग्री एक्सपोर्ट का 'बिग बॉस' बना बासमती
भारत में एंब्रिवा हर्बिसाइड का रजिस्ट्रेशन और इसका परिचय एफएमसी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह एफएफसी की ताकत और नए इनोवेटिव सॉल्यूशन के जरिये किसानों की चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता को दर्शाता है जो उनकी फसलों की उत्पादकता और लचीलापन बढ़ाते हैं. भारत के अलावा आइसोफ्लेक्स एक्टिव अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन और ग्रेट ब्रिटेन में रजिस्टर्ड है.