Monsoon Tips: मॉनसून की पहली बारिश के बाद किसानों के लिए जरूरी तैयारी, जल्दी कर लें ये काम

Monsoon Tips: मॉनसून की पहली बारिश के बाद किसानों के लिए जरूरी तैयारी, जल्दी कर लें ये काम

Monsoon Tips: मॉनसून की पहली बारिश के बाद की गई तैयारी पूरे खेती सीजन की नींव रखती है. यदि किसान वैज्ञानिक सलाह के अनुसार काम करें और मौसम की सही जानकारी रखें, तो फसल खराब होने की संभावना कम हो जाती है और पैदावार बेहतर होती है.

Monsoon TipsMonsoon Tips
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 25, 2025,
  • Updated May 25, 2025, 5:00 PM IST

मॉनसून की पहली बारिश किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आती है. लेकिन यह समय सिर्फ खुशी का नहीं, सावधानी का भी होता है. अगर किसान इस समय कुछ जरूरी कदम उठाएं, तो पूरे सीजन में अच्छी फसल मिलने की संभावना बढ़ जाती है. पहली बारिश के बाद अक्सर खेतों में पानी जमा हो जाता है. ऐसे में बीज गल सकते हैं और पौधे सड़ने लगते हैं. इससे बचने के लिए:

  • खेत की मेड़ों की मरम्मत करें
  • नालियों की सफाई जरूर करें
  • खेत को ऐसा ढलान दें कि पानी का बहाव बना रहे

जल निकासी सही होने से बीज और पौधों को नुकसान नहीं होता.

मिट्टी की जांच जरूर कराएं

अक्सर किसान अनुमान से खाद डालते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरता घट जाती है.
बारिश के बाद मिट्टी में नमी बनी रहती है, जो मिट्टी की जांच के लिए सबसे अच्छा समय होता है.

  • जांच से पता चलता है कि कौन-कौन से पोषक तत्व मिट्टी में हैं
  • इसके आधार पर संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें
  • इससे उत्पादन में वृद्धि होती है और मिट्टी की सेहत भी बनी रहती है

ये भी पढ़ें: MSP News: किसानों ने मोड़ा एजेंसियों से मुंह, अब चने की एमएसपी खरीद को बढ़ावा देने का प्‍लान!

बीजों का फफूंदनाशक से उपचार करें

मॉनसून में नमी बढ़ने से बीजों में फफूंदी लगने का खतरा रहता है.

  • बीजों को फफूंदनाशक दवाओं से उपचारित करना चाहिए
  • इससे बीज रोगमुक्त रहते हैं और अच्छा अंकुरण होता है
  • पौधे मजबूत बनते हैं और रोगों से सुरक्षित रहते हैं

ये भी पढ़ें: सिंचाई की टेंशन खत्म! सरकार दे रही है 75 फीसद तक की सब्सिडी 

बुवाई और फसल का सही चयन करें

देरी से बुवाई करने पर फसल पूरी तरह विकसित नहीं हो पाती और पैदावार घट जाती है. इसलिए:

  • स्थानीय जलवायु और मिट्टी को ध्यान में रखकर फसल चुनें
  • समय पर बुवाई करें, ताकि फसल का पूरा चक्र पूरा हो सके

खरपतवार नियंत्रण बहुत जरूरी

पहली बारिश के बाद खेतों में खरपतवार तेजी से बढ़ते हैं. ये:

  • फसलों से पोषक तत्व और पानी छीन लेते हैं
  • फसल की गति और उत्पादन दोनों को प्रभावित करते हैं
  • खरपतवार को समय पर हटाएं, ताकि फसल स्वस्थ बनी रहे.

MORE NEWS

Read more!