हरियाणा में धान खरीद की तारीख बदली, अब 1 अक्टूबर से शुरू होगी सरकारी खरीद

हरियाणा में धान खरीद की तारीख बदली, अब 1 अक्टूबर से शुरू होगी सरकारी खरीद

हरियाणा में धान की सरकारी खरीद की शुरूआती तारीख में बदलाव किया गया है. बारिश की वजह से इस बार फसल काटने और उनमें नमी बढ़ने के चलते धान की खरीद एक हफ्ते बाद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, जानकारी न मिल पाने के कारण कई जिलों में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचने लगे है.

MSP पर धान खरीद की तारीख बदली. (फाइल फोटो)MSP पर धान खरीद की तारीख बदली. (फाइल फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 23, 2024,
  • Updated Sep 23, 2024, 12:04 PM IST

हरियाणा में धान खरीद को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले यहां 23 स‍ितंबर यानी आज से केंद्रों पर धान की खरीदी की जानी थी, लेकिन अब इसकी तारीख बदलकर 1 अक्‍टूबर कर दी गई है. इसके पीछे बारिश को वजह बताया गया है, ताकि क‍िसानों को नुकसान न हो और वे अपनी फसल अच्‍छे दाम पर बेच सकें. बता दें कि राज्‍य में 20 सितंबर तक ही औसत से ज्‍यादा बारिश हुई है. सभी जिलों में लगातार वर्षा के कारण फसलों में नमी बढ़ रही है, जिसके चलते किसानों को फसल काटने और सुखाने में देरी हो सकती है. वहीं, कई जिलों में जानकारी के अभाव में किसान धान लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं. 

किसानों को राहत मिलने की उम्‍मीद

खरीद में एक हफ्ते के अंतर से किसानों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. यही वजह है कि अब खरीफ फसलों की सरकारी खरीद अब 1 अक्‍टूबर से 15 नवंबर तक की जाएगी. प्रदेश में इस बार 14 लाख हेक्‍टेयर से ज्‍यादा रकबे में धान की बुआई की गई है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अनुसार, इस साल अगस्त और सितंबर में लगातार हुई बारिश के कारण फसलों की कटाई में देरी संभव है. इसलिए खरीद की शुरूआती तारीख में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. मीडिया पोर्ट्स के मुताबिक, राइस मिलर्स ने पहले बयान दिया था कि उनके पास गोदाम में पहले से स्‍टॉक रखा है. ऐसे में वे इनके खाली होने तक नया स्‍टॉक नहीं खरीदेंगे.

ये भी पढ़ें - फसलों का MSP तय करने वाली इस योजना में बड़ा फेरबदल, सरकार ने अब खत्म की निजी क्षेत्र की भागीदारी

241 केंद्रों पर होगी धान की खरीद

विभाग ने खरीफ खरीद सीजन 2024-25  लगभग 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की संभावना जताई है. केंद्र सरकार ने सामान्‍य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है. बाजरा के लिए 2625 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित की गई है. प्रदेश में धान की खरीद के लिए 241 केंद्र बनाए गए हैं, जबक‍ि बाजरा के लिए 91 केंद्र खोले जाएंगे. वहीं, मूंग के लिए 38 केंद्र खुले रहेंगे. बाजि‍रा और मूंग की खरीद के लिए 1 अक्‍टूबर से 5 नवंबर की अवधि‍ निर्धारित की गई है.

किसानों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी

मक्‍का की खरीद 20 स‍ितंबर से शुरू हो चुकी है, जिसके लिए 19 केंद्र खोले गए हैं. प्रदेश में 15 नवंबर तक मक्‍का खरीदी जाएगी. सभी खरीद केंद्रों पर हेल्‍प डेस्‍क, टॉयलेट, पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. हरियाणा राज्‍य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला ने किसानों की सुवि‍धा के लिए 1800-180-2600 हेल्‍पालइन नंबर जारी किया है. वहीं, विभाग ने खरीफ की अन्‍य फसलों- कपास, ज्वार, मूंगफली, तिल और अरहर की एमएसपी पर खरीद की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

MORE NEWS

Read more!