Cotton Mandi Bhav: गुजरात में मिल रहा है कॉटन का सबसे ज्यादा दाम, जानिए मंडी भाव

Cotton Mandi Bhav: गुजरात में मिल रहा है कॉटन का सबसे ज्यादा दाम, जानिए मंडी भाव

गुजरात में इस वक्त कॉटन का अधिकतम दाम 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. यहां की मंडियों में 6 दिसंबर को औसत दाम 6659 और अधिकतम भाव 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो देश में सबसे अधिक है. कपास सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसलों में से एक है और कुल वैश्विक उत्पादन का लगभग 25 यहीं पैदा होता है. दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक महाराष्ट्र है.

Cotton Mandi BhavCotton Mandi Bhav
सर‍िता शर्मा
  • gujrat,
  • Dec 08, 2023,
  • Updated Dec 08, 2023, 11:20 AM IST

पंजाब और महाराष्ट्र में भले ही कॉटन का दाम कम हो, लेकिन गुजरात में इसका भाव रिकॉर्ड बना रहा है. गुजरात देश का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है और यहां इस वक्त सबसे ज्यादा दाम मिल रहा है. गुजरात में इस वक्त कॉटन का अधिकतम दाम 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. यहां की मंडियों में 6 दिसंबर को औसत दाम 6659 और अधिकतम भाव 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो देश में सबसे अधिक है. उधर, पंजाब में गुलाबी सुंडी की वजह से फसल खराब हो गई है इसकी वजह से भी यहां के किसानों को कम दाम मिल रहा है.

कपास सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसलों में से एक है और कुल वैश्विक उत्पादन का लगभग 25 यहीं पैदा होता है. दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक महाराष्ट्र है, जहां पर किसानों को 6500 से 7100 रुपये तक का भाव मिल रहा है. महाराष्ट्र के किसान अच्छे भाव की उम्मीद में कॉटन को स्टॉक कर रहे हैं. क्योंकि दो साल पहले वो 12 से 14 हजार रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर इसकी बिक्री कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह

इस साल अच्छे दाम का बढ़ा संकट

केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए मध्यम रेशेवाली कपास की एमएसपी  6620 रुपए प्रति क्विंटल जबकि लंबे रेशेवाली वैराइटी का एमएसपी 7020 रुपए प्रति क्विंटल घोषित की हुई है. लेकिन, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में आर्थिक संकट के कारण भारत के कपास किसानों पर कम दाम का संकट पैदा हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि पश्चिमी देशों में कपास की मांग में कमी के कारण इसका भारत में दाम दो साल के निचले स्तर पर आ गया है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार भारत में कपास का उत्पादन कम है.

किस मंडी में क‍ितना है दाम         

  • अहमदाबाद जिले के ढंढूका मंडी में  कपास का न्यूनतम दाम 6505 , अध‍िकतम 7215 और मॉडल 6860  रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • भरूच जिले के जंबुसर मंडी में कपास न्यूनतम दाम  6200, अध‍िकतम 6600 और मॉडल 6400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • जामनगर जिले के धरोल मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 5450, अध‍िकतम 7135 जबक‍ि मॉडल प्राइस 6295 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अमरेली जिले के बागसरा मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 6500 अध‍िकतम  7355 / और मॉडल प्राइस 6917 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • जूनाघर जिले के विसावदार मंडी में कपास का न्यूनतम दाम 6875 , अध‍िकतम दाम 7205और मॉडल प्राइस 7040 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

 

MORE NEWS

Read more!