Lucknow News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने राजधानी लखनऊ में 25 सितंबर को महापंचायत बुलाई है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम सिंह ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी. हरिनाम सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 25 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में दोपहर 12 बजे किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. किसान महापंचायत में प्रमुख मांग गन्ना मूल्य 50 रुपये की बढ़ोतरी किया जाना रहेगी. सिंह ने बताया कि महापंचायत को गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, हरिनाम सिंह वर्मा, दिंगबर सिंह सहित कई किसान नेता संबोधित करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किसान महापंचायत में हजारों किसान इकट्ठा होकर अपने अधिकारों की मांग सरकार से करेंगे. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने प्रदेशभर में तैयारी पूरी कर ली है. पंचायत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने 100 से अधिक पंचायत पंचायत जनपद, मंडल स्तर पर कर प्रदेश भर के किसानो के मुद्दों पर वार्ता की है.
किसान महापंचायत में गन्ने का मूल्य की बढ़ोतरी किए जाने जाने, गन्ना किसानों का ब्याज सहित पूर्ण भुगतान किए जाने, आवारा पशुओं से राहत एवं पशुओं से होने वाले फसल के नुकसान का मुआवजा दिए जाने, बाढ़ से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई हेतु फसलों का मुआवजा, सरकार की घोषणा के अनुसार बिजली फ्री दिए सहित धान की खरीद, आलू किसानों के मुद्दों पर फोकस किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- मिर्जापुर: रंग लाई महिला किसान की मेहनत, ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों में हो रही कमाई, पढ़ें Success Story
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कर्ज के कारण लाखों किसानों की रिकवरी जारी किए जाने का मुद्दा भी पंचायत का मुख्य विषय है. भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों से आग्रह करती है कि अपने हक की लड़ाई के लिए किसानों के इस संघर्ष में शामिल होकर लखनऊ में अपनी आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 18 सिंतबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखनऊ के इको पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी थी. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया कि किसानों की मांगें न मानी गईं तो इस बार आरपार की लड़ाई होगी और आने आने वाले चुनाव में किसान के साथ आम जनता सबक सिखाने का काम भी करेगी.