Wheat Price: गेहूं के दाम में भारी उछाल, 50 रुपये क‍िलो हुआ अध‍िकतम भाव, जान‍िए क‍ितना है मंडी रेट

Wheat Price: गेहूं के दाम में भारी उछाल, 50 रुपये क‍िलो हुआ अध‍िकतम भाव, जान‍िए क‍ितना है मंडी रेट

उपभोक्ता मामले व‍िभाग के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन के अनुसार 18 अगस्त 2024 को गेहूं के आटे का अध‍िकतम दाम 65 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था. औसत दाम 35.78 और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा. द‍िल्ली में आटा का दाम 32, जम्मू-कश्मीर में 41.5, हर‍ियाणा में 33.33 और महाराष्ट्र में 43.53 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा.  

देश में गेहूं का र‍िटेल और थोक दाम क‍ितना है? देश में गेहूं का र‍िटेल और थोक दाम क‍ितना है?
ओम प्रकाश
  • New Delhi ,
  • Aug 19, 2024,
  • Updated Aug 19, 2024, 11:44 AM IST

रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं के दाम में बढ़ोत्तरी जारी है. देश में इसका अध‍िकतम भाव 50 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया है. इसी तरह औसत भाव 30.9 और न्यूनतम 22 रुपये है. उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन ने 18 अगस्त को देश में गेहूं के र‍िटेल भाव की यह जानकारी दी है. ये तो रही उपभोक्ताओं को म‍िलने वाले गेहूं के दाम की. अब जानते हैं क‍ि आख‍िर क‍िसानों को मंडी में थोक भाव क‍ितना म‍िल रहा है. केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने बताया है क‍ि 1 से 14 अगस्त के बीच क‍िसानों को गेहूं का भाव 2518 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल म‍िला है. 

कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार 1 से 14 अगस्त के बीच कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम सबसे ज्यादा 3302 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो प‍िछले साल से 8.78 फीसदी कम है. साल 2023 की इसी अवध‍ि में 3619.69 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल दाम था. महाराष्ट्र में इस साल गेहूं का थोक भाव 2939.82 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है, जो प‍िछले वर्ष की इसी अवध‍ि से 14.79 फीसदी कम है. प‍िछले वर्ष दाम 3450.22 रुपये क्व‍िंटल था. हालांक‍ि, राष्ट्रीय औसत की बात करें तो गेहूं के दाम में प‍िछले वर्ष के मुकाबले 5.19 फीसदी का इजाफा हो गया है. इस साल 2517.71 रुपये प्रत‍ि क्च‍िंटल दाम है तो प‍िछले वर्ष यह स‍िर्फ 2393.43 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था.

इसे भी पढ़ें: घाटे से बचाने के ल‍िए चीनी म‍िल माल‍िकों को दी गई है दाम की 'गारंटी' तो क‍िसानों को क्यों नहीं?

आटा का दाम क‍ितना है? 

प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन के अनुसार 18 अगस्त 2024 को गेहूं के आटे का अध‍िकतम दाम 65 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था. औसत दाम 35.78 और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा. द‍िल्ली में आटा का दाम 32, जम्मू-कश्मीर में 41.5, हर‍ियाणा में 33.33 और महाराष्ट्र में 43.53 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा. 

गेहूं की आवक क‍ितनी है? 

इस साल देश की ज्यादातर मंड‍ियों में गेहूं की आवक कम है. कृष‍ि मंत्रालय ने 1 से 14 अगस्त के तक के आंकड़ों का व‍िष्लेषण करके बताया है क‍ि प‍िछले वर्ष की इसी अवध‍ि के मुकाबले आवक 13 फीसदी कम है. इस साल अगस्त के दो सप्ताह में 4,78,658 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष इसी अवध‍ि में यह 5,51,728 टन था. यह आवक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और तेलंगाना की मंड‍ियों को म‍िलाकर दर्ज की गई है. 

सबसे ज्यादा आवक कहां? 

  • कृष‍ि मंत्रालय के मुताब‍िक सबसे ज्यादा गेहूं उत्तर प्रदेश की मंड‍ियों में ब‍िकने आया. अगस्त के पहले दो सप्ताह में यहां पर 2,78,144 टन गेहूं की आवक हुई, जो प‍िछले साल से 9 फीसदी अध‍िक है. साल 2023 की इसी अवध‍ि में 2,54,141 टन गेहूं ब‍िकने आया. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है. 
  • हालांक‍ि, देश के दूसरे बड़े गेहूं उत्पादक सूबे मध्य प्रदेश में आवक प‍िछले साल के मुकाबले 26 फीसदी कम हो गई है. इस साल 1 से 14 अगस्त के राज्य की मंड‍ियों में 1,65,347 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले साल की इसी अवध‍ि के दौरान आवक 2,22,931 टन थी. 
  • राजस्थान में गेहूं की आवक 57 फीसदी कम हो गई है. राज्य में इस साल अगस्त के पहले दो सप्ताह में 12,870 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष यहां आवक 29,703 टन थी.
  • दूसरी ओर, महाराष्ट्र की मंड‍ियों में गेहूं की आवक प‍िछले साल के मुकाबले 72 फीसदी कम हो गई है. राज्य में इस साल अगस्त के पहले दो सप्ताह में स‍िर्फ 5289 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष की इसी अवध‍ि में यह 19,204 टन थी.  

इसे भी पढ़ें: पैकेटबंद मसालों में कैंसर वाला केम‍िकल...केंद्र ने कहा 34 सैंपल ल‍िए गए थे, आख‍िर जांच र‍िपोर्ट में क्या म‍िला?

MORE NEWS

Read more!