आग लगने से 60 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, दर्जनों किसानों को हुआ भारी नुकसान

आग लगने से 60 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, दर्जनों किसानों को हुआ भारी नुकसान

बिहार के कई जिलों में गेहूं के खेतों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. ताजा मामला रोहतास के चोर बाड़ी के पास का है. जहां 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन असफल रहे.

Fire in Wheat cropFire in Wheat crop
क‍िसान तक
  • Sasaram,
  • Apr 07, 2025,
  • Updated Apr 07, 2025, 11:29 AM IST

इस समय गेहूं की कटाई का काम जोरों पर चल रहा है. गेहूं की खरीदारी भी शुरू हो गई है, ऐसे में किसान गेहूं की फसल की कटाई कर उसे बेचने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी के कारण गेहूं के खेतों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि पकी हुई गेहूं की फसलों में आग लगने का सिलसिला काफी पुराना है. जिसको लेकर गर्मी बढ़ते ही प्रशासन भी किसानों को सतर्क रहने की चेतावनी देते है. इसी कड़ी में एक बार फिर बिहार के रोहतास में गेहूं के खेतों में आग लगने की खबर सामने आई है.

60 बीघा खेत में लगी फसल जलकर नष्ट

बिहार के कई जिलों में गेहूं के खेतों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. ताजा मामला रोहतास के चोर बाड़ी के पास का है. जहां 60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन असफल रहे. जिन गेहूं के खेतों में आग लगी है वो सिर्फ एक नहीं बल्कि दर्जनों किसानों के हैं. कुछ लोग इसे गांव के असामाजिक तत्वों की शरारत बता रहे हैं. वहीं, मुखिया ने कहा कि जब भी गेहूं के खेतों के पास तारों में शॉर्ट सर्किट होती है तो गेहूं के खेतों में आग लगती है.

ये भी पढ़ें: किसानों को फसल कटाई और भंडारण के लिए मिलेगी अच्छी सुविधा, सरकार ने तैयार किया नया रोडमैप

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

60 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. किसानों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की अन्य फसलें जलने से बच गईं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, आम की फसल को भारी नुकसान

ग्रामीणों ने दी आग की सूचना

ग्रामीणों के अनुसार खेत में आग की लपटें देखी गयीं. आग की खबर सुनते ही ग्रामीण बांस बल्ला, बाल्टी व आग बुझाने के अन्य सामग्री लेकर खेतों की ओर दौड़े, लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण ग्रामीण कुछ नहीं कर सके. और आग को तेजी से फैलता देख लोगों ने राजपुर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जिससे दूसरे खेतों में लगी गेहूं की फसल को जलने से बचा लिया गया. हालांकि तब तक सबेया के किसान राम अवध सिंह का 10 बीघा, सत्येंद्र सिंह का 10 बीघा, हेमंत सिंह का 12 बीघा, सत्यनारायण सिंह का 8 बीघा समेत अन्य किसानों का कुल 60 बीघा फसल जलकर राख हो गया. (मनोज कुमार सिंह का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!