आम किसान ने मनाया अनोखा गणतंत्र दिवस, तिरंगे में रंग दिया बगान के सभी पेड़

आम किसान ने मनाया अनोखा गणतंत्र दिवस, तिरंगे में रंग दिया बगान के सभी पेड़

उन्होंने पेड़ों को तीन रंगों में रगंने का प्लान बनाया. इसके बाद उन्होंने अपने सभी पेड़ों को तिरंगा रंग से रंग दिया है. हर तिरंगे में अशोक चक्र भी बनाया गया.

Tricolour MangoTricolour Mango
क‍िसान तक
  • Katihar,
  • Jan 26, 2024,
  • Updated Jan 26, 2024, 2:16 PM IST

देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.इस खास मौके को हर कोई अपने खास अंदाज में मना रहा है. कटिहार के एक किसान ने भी इस बार के गणतंत्र दिवस को खास बनाया है. उन्होंने इसे खास बनाने के लिए अपने पेड़ों को तिंरगा रंग से रंग दिया है. किसान कालीदास बनर्जी की इस देशभक्ति को देखकर दंग और उनकी इस अनोखी देशभक्ति की तारीफ कर रहा है. दरअसल कटिहार के रैतारा गांव के रहने वाले बुजुर्ग किसान कालीदास बनर्सी आम बागवानी करते हैं. उनके बगान में आम के 1100 फलदार वृक्ष है.वही बहुत लगन और मेहनत से खेती करते हैं. उनके इस लगन के कारण इलाके में लोग उन्हें मैंगोमैन के नाम से जानते हैं.  

जब हर कोई 75वां गणतंत्र दिवस की खास तैयारी कर रहा था तब उन्होंने सोचा कि इस बार वो भी इसे खास तरीके मनाएंगे. इसके बाद उन्होंने पेड़ों को तीन रंगों में रगंने का प्लान बनाया. इसके बाद उन्होंने अपने सभी पेड़ों को तिरंगा रंग से रंग दिया है. हर तिरंगे में अशोक चक्र भी बनाया गया. उन्होंने बताया कि यह कमाल उन्होंने 11 मात्र 11 दिनों की मेहनत में ही कर दिखाया है. उनका कहना है कि अपने देशभक्ति का संदेश ये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में पर्यावरण की सुरक्षा हो सके.अधिक से अधिक लोग पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे सकें. 

ये भी पढ़ेंः सरसों के दाने बढ़ाने के लिए इन खादों का करें इस्तेमाल, तेल की मात्रा भी भरपूर बढ़ेगी

बचपन से ही मन में था देशभक्ति का जुनून

कालीदास एक ऐसे किसान हैं जिनके अंदर बचपन से ही देशभक्ति का जुनून है. इस जुनून को लेकर ही तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने बगान में मौजूद आम के हर पेड़ में तिंरगा रंग भर दिया. जो बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस कार्य के जरिए वो अपने समाज और आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर सकें. साथ ही उन्हें देशभक्ति के बारे में बता सकें. साथ ही उन्होंने का कि वो अपने इस कार्य के जरिए पीएम मोदी को यह संदेश देना चाहते हैं कि वो देश में विकास कार्यों के साथ-साथ पौधों के संरक्षण कार्यों में भी ध्यान दे और सभी कोई तिरंगा उत्सव का पालन करें. 

ये भी पढ़ेंः प्याज के सड़ने-गलने की टेंशन खत्म, ऐसे तैयार करें चूर्ण और कमाएं मुनाफा

रंग में मिला दी कीटनाशक, इस तरह होगा फायदा

वहीं इस तरह के कार्य को लेकर जब किसान कालीदास से पूछा गया कि आखिर इससे फायदा क्या होगा, तो उन्होंने बताया है कि इस तिरंगे के रंग में वृक्ष में लगने वाले कीटनाशक दवाई को मिला दिया है ताकि फल के समय कीट का आक्रमण फल पर नहीं हो पाएगा. इसलिए इस तिरंगे से कीट लगने से बचाव और फल का रखरखाव अच्छे तरीके से होगा. साथ ही साथ देशभक्ति और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोग पेड़ पौधे को काटने से रोक पाएंगे. इससे वातावरण में शुद्ध वायु भी मिलेगा, जिसका फायदा आने वाले पीढ़ी को मिलेगा.इन्होंने अपने देशभक्ति के जरिए गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने की भी इच्छा जाहिर की है.वहीं बगीचे में मौजूद युवा ने भी किसान कालीदास के देशभक्ति के जुनून को युवाओं को मिलने वाली प्रेरणा बताते हुए कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों की कटाई को रोकना ही कालीदास जी का मुख्य संदेश देना है. (बिपुल राहुल की रिपोर्ट)


 

MORE NEWS

Read more!