मुजफ्फपुर की प्रसिद्ध शाही लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना कर दी गई है. रेलवे की ओर से इसके लिए पवन एक्सप्रेस में स्पेशल एसएलआर बोगी लगाई गई ताकि लीची किसानों और व्यपारियों को असुविधा न हो. इसी के साथ लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना कर दी गई.
रेलवे की इस पहल से किसान काफी उत्साहित हैं क्योंकि मुंबई में उनकी लीची की अच्छी कीमत मिलेगी. बुधवार को इसकी पहली खेप रवाना की गई है जिससे गुरुवार से मुंबई के लोग इस लीची की खरीदारी कर सकेंगे.
देश के सभी अलग-अलग इलाकों में इस लीची की भारी मांग रहती है. इसके स्वाद के कद्रदान पहले से आस लगाए रहते हैं कि कब मार्केट में मुजफ्फरपुर की शाही लीची आएगी. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मुंबई से इसकी शुरुआत हो गई है. इसकी पहली खेप पवन एक्सप्रेस से रवाना कर दी गई है.
गर्मियों के सीजन में आने वाले फलों में लीची लोगों को बेहद पसंद आती है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची तो देशभर में मशहूर है. अब इस लीची का स्वाद महानगरों के लोग भी चख पाएंगे. मुजफ्फरपुर जंक्शन से लीची की पहली खेप बुधवार को मुंबई के लिए रवाना कर दी गई है जो शुक्रवार के दिन मुंबई के बाजारों में पहुंच जाएगी.
रेलवे की इस पहल से लीची किसानों में काफी खुशी है. इससे लीची किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. उनकी लीची देश-प्रदेश के जितने इलाके में जाएगी, किसानों को उसका फायदा उतना ही मिलेगा. इस बार लीची को विदेशों में भी भेजने की तैयारी है. इसके लिए दरभंगा एयरपोर्ट से लीची की खेप भेजी जाएगी.
मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई समेत देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है. इस साल भी रेलवे ने लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. लीची की ढुलाई के लिए ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए बुधवार से पार्सल यान लगाया गया है.
गाड़ी के रियर एसएलआर को भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से लीची ढुलाई के लिए उपलब्ध कराया गया है. रेलवे की इस पहल से लीची किसान काफी खुश हैं. इससे किसानों को अपनी उपज दूर तक भेजने में मदद मिलती है. इस बार प्रशासन ने भी लीची की ढुलाई के लिए खास प्रबंध किए हैं. रेलवे के साथ सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से भी सुविधा बढ़ाई गई है.
लीची किसान मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि लीची की पहली खेप बुधवार को रवाना की गई है. 51 पेटी की पहली खेप भेजी गई है. वे कहते हैं कि मुजफ्फरपुर में लीची का भाव 200 रुपये पेटी मिल रहा है, लेकिन मुंबई में 1500 से दो हजार तक एक पेटी की कीमत मिलने की उम्मीद है. सज्जाद कहते हैं, हम लोग काफी खुश हैं, रेलवे की व्यवस्था बहुत अच्छी है जिससे हम लोगों में खुशी है, रेलवे को धन्यवाद देते हैं.