विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 1 अक्टूबर को मतदाता होगा और 4 अक्टूबर को हरियाणा में चुनावी नतीजे घोषित होंगे, राजनीतिक दल भी अब चुनावी मैदान में उतरकर अपना दम खम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी की ओर से जनसभा और रैलियों के जरिए प्रदेश में बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को रोजगार देने की बात जोरों शोरों से उठाई जा रही है. इस बारे में युवाओं का क्या कहना है आइए सुनते हैं.