हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखें बदलेंगी? मतदान की नई तिथियों पर फैसला ले सकता है इलेक्शन कमीशन

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखें बदलेंगी? मतदान की नई तिथियों पर फैसला ले सकता है इलेक्शन कमीशन

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतदान 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है. इसी के मुताबिक मतगणना की तारीख भी आगे बढ़ सकती है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 25, 2024,
  • Updated Aug 25, 2024, 3:06 PM IST

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है. राजनीतिक दलों की गुहार पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि राज्य की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे.  

मतदान की तारीख बदलने की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतदान 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है. इसी के मुताबिक मतगणना की तारीख भी आगे बढ़ाई जा सकती है. इसको लेकर चुनाव आयोग मंगलवार को घोषणा कर सकता है.

बीजेपी ने EC को लिखी थी चिट्ठी

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कम मतदान के डर से 1 अक्टूबर की मतदान तिथि को बदलने के लिए कहा था. उनका कहना है कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिस वजह से कम मतदान हो सकता है इसलिए इस तिथि को बदल दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा बीजेपी ने 1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, दिया यह तर्क

मोहन लाल बडोली ने आयोग को पत्र लिखकर कहा कि 1 अक्टूबर को मतदान के दिन के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं. इन छुट्टियों की वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते हैं. इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है. उन्होंने इस आधार पर निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतदान की तारीख बदलने की गुजारिश की थी.

तारीख में बदलाव की वजह छुट्टियां

अपनी चिट्ठी में उन्होंने जिक्र किया कि 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है, 30 को बीच में सोमवार यानी वर्किंग डे है और 1 अक्टूबर मंगलवार को मतदान होगा. जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है तो 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है. ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा था कि हमने इन चुनावों से सबक सीखा है कि भीषण गर्मी में चुनाव और सप्ताहांत में मतदान नहीं कराना चाहिए. (संजय शर्मा की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!