हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने हाल ही में राज्य में वोटिंग और रिजल्ट के लिए तारीख की घोषणा की है. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर 2024 को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 4 अक्टूबर को वोट काउंटिंग में सामने आएंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख बदलने की मांग कर दी है. जानिए क्या है कारण
हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर मतदान की तारीख 1 अक्टूबर को बदलने की मांग की है. मोहन लाल बडोली ने तर्क दिया है कि 1 अक्टूबर को वोटिंग के दिन से पहले और बाद में कई अवकाश हैं. ऐसे में बहुत से लोग इन छुट्टियों में बाहर घूमने जा सकते हैं जिसका वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ सकता है.
अपने पत्र में बडोली ने बताया है 28 सितंबर को शनिवार, 29 सितंबर को पड़ रहे रविवार का जिक्र करते हुए लिखा कि बीच में सिर्फ 30 सितंबर को सोमवार एकमात्र वर्किंग डे है और ठीक इसके बाद 1 अक्टूबर मंगलवार के दिन मतदान होना है. वहीं, इसके आगे 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश है. फिर 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. जिसके चलते 6 दिन समय मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग घूमने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Haryana Election: अनाज मंडी के लिए मशहूर है तोशाम सीट, क्या इस बार यहां भाई-बहन लड़ेंगे चुनाव?
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'चुनाव की तारीख घोषित हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है. इसका अर्थ है कि भाजपा चुनाव को टालना चाहती है. भाजपा वाले पहले ही हार मान रहे हैं. हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराए, क्योंकि लोग नहीं चाहते कि भाजपा की सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे.'
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की एक चरण में ही संपन्न हुए थे. पिछली बार यहां सभी सीटों पर 21 अक्टूबर 2019 को वोटिंग हुई थी. चुनावी नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को हुई थी. इसमें 68.20 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसमें भाजपा 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीत सकी थी. साथ ही यह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
वहीं, कांग्रेस को 28.2 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे 31 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस चुनाव में दूसरे नंबर रही. इसके बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 14.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया और इसके खाते में 10 सीटे आईं. वहीं, हरियाणा लोकहित पार्टी को एक प्रतिशत से भी कम वोट शेयर मिला, लेकिन एक सीट पर जीत मिली थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today