पढ़िए यूपी पुलिस में तैनात इस सिपाही की Inspiring Story, अपनी सैलरी से कर रहा बेजुबानों को आजाद

पढ़िए यूपी पुलिस में तैनात इस सिपाही की Inspiring Story, अपनी सैलरी से कर रहा बेजुबानों को आजाद

सुरेश के इस कार्य की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. तो इसी के साथ पिंजड़े से पक्षियों को आजाद कराने का उनका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सुरेश के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं. 

हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने किया सम्मानितहरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने किया सम्मानित
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 03, 2023,
  • Updated Aug 03, 2023, 8:55 AM IST

Inspiring Story: उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में तैनात एक सिपाही आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है. दरअसल, डायल 112 में तैनात सिहारी सुरेश सबलोक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सिपाही पिंजरो में कैद परिंदो को खुले आसमान में उड़ाता नजर आ रहा है. उसके इस मानवीय कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने उसे बुलाकर 10 हजार रुपए का इनाम दिया है. बताया जा रहा है कि सिपाही को जहां भी पिजरें में कैद परिंदे दिखाई देते है वो उनको अपने वेतन के पैसे से खरीदकर खुले आसामान में आजाद कर देता है. सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद उसे पुलिस महकमे में चर्चा बनी हुई है.


पिंजरे में कैद तोतो को खुले आसमान में पुलिस सिपाही द्वारा उड़ाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शहर कोतवाली इलाके के पास पिहानी चुंगी का है. वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम सुरेश सबलोक है जो 2019 बैच का आरक्षी है और शहर कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात है. 

दरअसल, आरक्षी सुरेश सबलोक राह चलते जब पिंजरे में कैद किसी परिंदों को देखता है तो वो अपनी सैलरी के पैसे से पिंजरे में बंद पक्षियों को खरीदकर उनको खुले आसमान में आजाद कर देता है,

जब सिपाही के मानवीय चेहरे का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी कराई तो पता चला की पुलिस की नौकरी में आने के बाद से वो इस तरह का काम कर रहा है. यही नहीं अपने वेतन से गायों को चारा भी खिलाने का काम उसके द्वारा कई बार किया गया और अब तक वो सैकड़ों परिंदो को खरीदकर उन्हें आजाद कर चुका है.

सिपाही सुरेश सबलोक ने किसान तक से बातचीत में बताया कि वो अपने वेतन से कुछ धनराशि निकालकर उससे पिंजरे में बंद पक्षियों को खरीदते हैं और फिर उनको खुले आसमान में आजाद कर देते हैं. सुरेश कहते हैं कि शहर कोतवाली इलाके के पास पिहानी चुंगी के पास पिंजरे में कैद कुछ तोतो को महिला द्वारा बेचता हुआ देखा, तभी हमने 1,400 रुपये में सभी तोतो को खरीदकर उन सभी को आजाद करवा दिया. मुझे अच्छा लगता है, ऐसा काम करना, क्योंकि पशु-पक्षियों से मेरा लगाव बहुत पुराना है. इससे पहले सुरेश अलीगढ़ जिले में तैनात था. पशु-पक्षियों का प्रेमी यह सिपाही गायों को चारा देने से लेकर विधवा और बेसहारा महिलाओं को कपड़ा, भोजन और वक्त आने पर शादी के लिए रुपये भी देता है.

यह भी पढ़ें- Stray animals: छुट्टा पशु किसान के लिए बन रहे हैं काल, सड़कों पर दे रहे हैं हादसों को दावत

उन्होंने बताया कि जब से वह नौकरी में आये हैं, तभी से यह मानवीय सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं. सुरेश ने कहा कि वो गौशालाओं में चारा भी पहुंचाने का काम करते हैं. जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने उनका उत्साहवर्धन करने के लिए 10 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

यह भी पढ़ें- Milk Production: बरसात में खुजली से छोटे-बड़े सभी पशु रहते हैं परेशान, दूध उत्पादन पर पड़ता है असर

वहीं सुरेश के इस कार्य की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. तो इसी के साथ पिंजड़े से पक्षियों को आजाद कराने का उनका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सुरेश के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!