Corona 10-20 नहीं 70 फीसद बीमारियां ऐसी हैं जो इंसानों में पशुओं से आती हैं या कहीं न कहीं उसके पीछे पशु ही होते हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो इसमे कोरोना, बर्ड फ्लू, इबोला, लंपी, जीका वायरस आदि ऐसी बीमारी हैं जिन्हें बहुत ही खतरनाक माना गया है. इससे जहां इंसानों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं पशुओं में भी बीमारी का जोखिम बना रहता है. इसी तरह की बीमारियों पर ही काबू पाने के लिए नेशनल वन हैल्थ मिशन (NOHM) शुरू किया गया है. वन हैल्थ मिशन इंसानों और पशुओं दोनों के लिए ही काम करेगा.
बीमारियों के इसी जोखिम को देखते हुए ही जी-20 महामारी कोष इस पर बड़ी रकम खर्च कर रहा है. हाल ही में भारत को इस कोष से 25 लाख डालर मिले हैं. इस पर काम भी शुरू हो चुका है. वर्ल्ड बैंक और एशियन डवलपमेंट बैंक भी ऐसी बीमारियों से निपटने में भारत की मदद कर रहे हैं. केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (डीएएचडी) देश में NOHM का संचालन कर रहा है. इस मिशन में और भी कई तरह की बीमारियों को शामिल किया गया है. मिशन के तहत इन बीमारियों पर कंट्रोल पाने के लिए तीन लेवल पर काम किया जाएगा.
नेशनल वन हैल्थ मिशन के तहत लंपी-बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए एक प्लान तैयार किया गया है. प्लान के तहत तीन लेवल पर आठ बड़े काम किए जाएंगे.
एनीमल एक्सपर्ट की मानें तो कोविड, स्वाइन फ्लू, एशियन फ्लू, इबोला, जीका वायरस, एवियन इंफ्लूंजा समेत और भी न जानें ऐसी कितनी महामारी हैं जो पशु-पक्षियों से इंसानों में आई हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 लाख वायरस जंगल में फैले होते हैं. इसमे से बहुत सारे ऐसे हैं जो जूनोटिक हैं. जूनोटिक वो होते हैं जो पशु-पक्षियों से इंसान में फैलते हैं. जूनोटिक के ही दुनिया में हर साल 100 करोड़ केस सामने आते हैं और इससे 10 लाख की मौत हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा