Tree Fodder: गर्मी में हरे चारे की कमी है तो इन पेड़ों के खि‍लाएं पत्ते, होगा दोहरा फायदा 

Tree Fodder: गर्मी में हरे चारे की कमी है तो इन पेड़ों के खि‍लाएं पत्ते, होगा दोहरा फायदा 

आज भी देश के कई ऐसे इलाके हैं जहां इस मौसम में हरे चारे का इंतजाम करना बहुत मुश्किील हो जाता है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए फोडर साइंटिस्ट और एक्सपर्ट कुछ खास पेड़ों के पत्ते पशुओं को खि‍लाने की सलाह देते हैं. क्योंकि भेड़-बकरियों के लिए सालभर हरा चारा मिलना मुश्किल होता है.

मक्के की अफ्रीकन टॉल किस्ममक्के की अफ्रीकन टॉल किस्म
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Apr 25, 2025,
  • Updated Apr 25, 2025, 1:59 PM IST

खासतौर पर गर्मियों में हरे चारे की कमी हो जाती है. हालांकि फोडर एक्सपर्ट के मुताबिक अब तो साल के 12 महीने हरे ही नहीं सूखे चारे की कमी भी देखी जा रही है. लेकिन खासतौर पर गर्मियों के दौरान हर छोटे-बड़े पशु को हरे चारे की बहुत जरूरत होती है. इसकी एक खास वजह ये भी है कि हरा चारा पानी की कमी को भी पूरा करता है. हालांकि इसका एक इलाज साइलेज और हे भी है, लेकिन कई बार इसका मिलना भी मुश्किंल हो जाता है. बकरे-बकरियों के मामले में ये उतना काम नहीं करता जितना गाय-भैंस को फायदा पहुंचाता है. 

क्योंकि बकरियों की आदत होती है कि वो डाल से तोड़कर ही हरा चारा खाना ज्या‍दा पसंद करती हैं. इसलिए बकरी पालन में फसल चक्र यानि चारा चक्र की बात कही जाती है. अगर फसल चक्र का पालन किया जाता है तो फिर बकरी पालन में हरे चारे की कमी नहीं आती है. जबकि पेड़ों की पत्तियां हरे चारे की कमी को तो पूरा करती ही हैं, साथ ही बकरियों को इनसे पोषक तत्व भी खूब मिलते हैं.

पेड़ों की पत्ती के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

फोडर साइंटिस्ट और एक्सपर्ट का कहना है कि जमीन पर पड़े चारे के मुकाबले बकरी डाल से तोड़कर खाना पसंद करती है. इसमे बकरी को एक खास खुशी महसूस होती है. अगर मैदान में हरा चारा नहीं है तो हम नीम, गूलर, अरडू आदि पेड़ की पत्तियां खिला सकते हैं. अगर स्वाद और पसंद की बात करें तो बकरियां इन्हें खूब पसंद करते हैं. खासतौर पर नीम की पत्तियां खाना बहुत पसंद करती हैं. एक खास बात ये कि पेड़ों की पत्तियां बकरियों के लिए चारा तो होती ही हैं, साथ में दवाई का काम भी करती हैं. जैसे नीम खाने से पेट में कीड़े नहीं होते हैं. दूसरा ये कि बरसात में होने वाले हरे चारे में पानी की मात्रा बहुत होती है. इससे डायरिया होने का डर बना रहता है. जबकि पेड़ों में पानी कम होता है तो डायरिया की संभावना ना के बराबर रहती है.

ये तीन पत्तिरयां साथ खिलाने के हैं बहुत फायदे 

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा की सीनियर साइंटिस्ट नीतिका शर्मा का कहना है कि अमरुद, नीम और मोरिंगा में टेनिन कांटेंट और प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है. अगर वक्त पर हम तीनों पेड़-पौधे की पत्तियां बकरियों को खिलाते हैं तो उनके पेट में कीड़े नहीं होंगे. पेट में कीड़े होना बकरे और बकरियों में बहुत ही परेशान करने वाली बीमारी है. पेट में अगर कीड़े होंगे तो उसके चलते बकरे और बकरियों की ग्रोथ नहीं हो पाएगी. पशुपालक जितना भी बकरे और बकरियों को खिलाएगा वो उनके शरीर को नहीं लगेगा. खासतौर पर जो लोग बकरियों को फार्म में पालते हैं और स्टाल फीड कराते हैं उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना होगा.  

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!