Animal Care: गाय-भैंस गाभि‍न हो तो फौरन उसके शेड और खुराक में कर दें ये बदलाव, पढ़ें डिटेल

Animal Care: गाय-भैंस गाभि‍न हो तो फौरन उसके शेड और खुराक में कर दें ये बदलाव, पढ़ें डिटेल

क्योंकि भैंस का गर्भकाल 310 से 315 दिन तक का होता है तो इस पूरे टाइम पशु को खास देखभाल की जरूरत होती है. और भैंस गर्भ से है या नहीं इसका पता हर 20-21 दिन में इस तरह से लगाया जा सकता है कि अगर वो हीट में नहीं आए तो समझ लें कि भैंस गाभि‍न हो चुकी है. 

पशुओं को खुले में बांध रहे हैं तो हो जाएं सावधानपशुओं को खुले में बांध रहे हैं तो हो जाएं सावधान
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 19, 2025,
  • Updated May 19, 2025, 4:03 PM IST

गाय या भैंस अगर गाभि‍न है तो ऐसे टाइम पर उसे खास देखभाल की जरूरत होती है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गाय-भैंस का ये वो वक्त होता है जब एक साथ दो लोगों की देखभाल करनी होती है. अगर गाभि‍न गाय-भैंस की देखभाल में जरा सी भी लापरवाही होती है तो गाय-भैंस और उनके होने वाले बच्चे को नुकसान हो सकता है. कई बार तो मौत तक हो जाती है. एक्सपर्ट का कहना है कि पशु के गाभि‍न होते ही सबसे पहले खासतौर पर उसके आवास और उसे दिन में कई बार दी जाने वाली खुराक में फौरन ही बदलाव कर दें. 

खुराक के मामले में ये बदलाव बहुत जरूरी होता है. क्योंकि पशु के गर्भकाल के दौरान उसकी खुराक जितनी अच्छी होगी तो उसका बच्चा भी उतना ही हेल्दी होगा और भैंस दूध भी ज्यादा देगी. पशु गाय-भैंस हो या भेड़-बकरी, उसके साथ जुड़ा दूध उत्पादन उसके बच्चा देने के बाद ही शुरू होता है. इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि ब्यांत में ज्यादा और अच्छी फैट का दूध लेने के लिए उसकी देखभाल के साथ ही उसे अच्छी खुराक खाने में दी जाए. तभी वो बच्चा भी हेल्दी देगी और दूध भी ज्यादा देगी.  

जानें गाभि‍न पशु के लिए क्यों जरूरी है अच्छी खुराक 

एनिमल एक्सपर्ट डॉ. सतेन्द्र सिंह का कहना है कि जब भैंस गाभि‍न होती है तो उसे अपने भरण-पोषण के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी खुराक की जरूरत होती है. और खासतौर पर जब आखि‍री तीन महीने चल रहे होते हैं तो गर्भ में पल रहे बच्चे की बढ़वार बहुत तेजी से होती है. और सबसे खास बात ये कि इसी महीने में भैंस अगली ब्यांत में दूध देने के लिए अपने को तैयार करती है. अगर इस दौरान खुराक देने में जरा सी भी ऊंच-नीच होती है तो उसका सीधा असर दूध उत्पादन पर पड़ता है. साथ ही भैंस और बच्चे को कई तरह की परेशानियां भी होने लगती हैं. इसलिए जरूरी है कि भैंस की खुराक में गर्भावस्था के समय 40-50 ग्राम खनिज लवण मिश्रण जरूर शामिल करना चाहिए.

खुराक में कमी हुई तो होने लगेंगी ये परेशानियां

  1. खुराक कम रह जाने पर बच्चा कमजोर पैदा होता है. 
  2. खुराक में जरूरी पोषक तत्व ना हो तो बच्चा अंधा भी हो सकता है.
  3. पोषक तत्वों की कमी के चलते ही भैंस फूल दिखा सकती है.
  4.  बच्चा देने के बाद भैंस को मिल्क फीवर हो सकता है.
  5. जेर गिरने में परेशानी होती है और कई बार तो रूक जाती है.
  6. बच्चेदानी में जख्म होने के साथ मवाद पड़ जाता है. 
  7. ब्यांत का दूध उत्पादन भी घट जाता है.

ऐसा होना चाहिए भैंस गाभि‍न का शेड 

  • 8वें महीने से गाभिन भैंस के लिए अलग से शेड तैयार करें. 
  • भैंस के शेड में जमीन उबड़-खाबड़ और फिसलन वाली नहीं होनी चाहिए. 
  • शेड ऐसा हो जहां भैंस को सर्दी, गर्मी और बरसात से बचाया जा सके. 
  • शेड में हवा के लिए खि‍ड़की जरूर होनी चाहिए. 
  • शेड में जमीन कच्ची हो और रेत भी पड़ा हो. 
  • शेड के अंदर सीलन नहीं होनी चाहिए. 
  • शेड के पास ही पीने का साफ पानी भी हो.

ये भी पढ़ें-Dairy Plan and War: लड़ाई के दौरान देश में नहीं होगी दूध-मक्खन की कमी, ये है डेयरी का प्लान

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!