Pregnancy of Cow-Buffalo गाय-भैंस ने पहला बच्चा वक्त से बिना किसी परेशानी के दे दिया है तो इसका ये कतई मतलब नहीं है कि दोबारा भी इसी तरह से जल्दी बच्चा हो जाएगा. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो गाय-भैंस में बच्चा देने से जुड़ी बहुत सारी परेशानियां तो पहला बच्चा होने के बाद ही आती हैं. इसलिए पहला बच्चा होने के बाद आराम से न बैठें. बच्चा होने के करीब तीन दिन तक बच्चा देने वाली गाय-भैंस की अच्छी तरह से देखभाल करें. इतना ही नहीं कुछ ऐसे लक्षण हैं जो खासतौर से इन तीन दिनों में दिखाई देते हैं. जैसे ही ये लक्षण दिखाई दें तो फौरन ही डॉक्टर से सलाह कर गाय-भैंस का इलाज कराएं.
वर्ना छोटी-छोटी सी दिखाई देने वाली ये परेशानियां आगे चलकर गाय-भैंस को बांझ तक बना सकती हैं. क्योंकि हर एक पशुपालक की चाहत होती है कि उसकी गाय या भैंस हर साल बच्चा दे. हालांकि गाय-भैंस का प्रजनन काल भी ऐसा है कि उससे हर साल एक बच्चा लिया जा सकता है. लेकिन बहुत सारी गाय-भैंस ऐसी होती हैं जो हर साल बच्चा नहीं देती हैं. और जब तक गाय-भैंस बच्चा नहीं देंगी तो उनका दूध उत्पादन भी शुरू नहीं होगा. और पशुपालक की कमाई तभी शुरू होती है जब दूध उत्पादन शुरू होता है.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा