Green Fodder: हरा चारा भी पशुओं में पानी की कमी करता है दूर, जानें 1 किलो चारे में कितने लीटर होता है पानी

Green Fodder: हरा चारा भी पशुओं में पानी की कमी करता है दूर, जानें 1 किलो चारे में कितने लीटर होता है पानी

गर्मियों के दौरान पशुपालन में पानी की बहुत जरूरत होती है पशुओं को पानी पिलाने से लेकर उन्हें दिन में कई बार नहलाने तक के लिए पानी की जरूरत होती है. लेकिन जब पानी की कमी होती है तो उसका सबसे पहले असर पीने के पानी की जरूरत पर पड़ता है. इसीलिए पानी की कमी में हरे चारे का महत्व बताया गया है. 

गर्मियों में पशुओं को लू से कैसे बचाएं?गर्मियों में पशुओं को लू से कैसे बचाएं?
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Apr 15, 2025,
  • Updated Apr 15, 2025, 11:47 AM IST

गर्मियों में हीट स्ट्रैस और डिहाइड्रेशन जैसी बड़ी परेशानियां पशुओं के लिए जानलेवा साबित होती हैं. हीट स्ट्रैस के चलते पशुओं में पानी की कमी होने लगती है. और जब पशुओं में पानी की कमी हो तो उन्हें डिहाइड्रेशन की परेशानी होने लगती है. हालांकि पशुओं को गर्मियों में कितना पानी पीने के लिए देना चाहिए ये मानक तय है, लेकिन, फिर भी अनजाने में या लापरवाही के चलते कई बार पशुओं को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पाता है. ऐसे हालात में हरा चारा भी पशुओं में पानी की कमी को पूरा करता है. 

एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो एक किलो हरे चारे में औसत तीन से चार लीटर तक पानी होता है. अगर पशुओं को पानी पिलाने में कहीं कोताही होती भी है तो हरा चारा उसकी भरपाई कर देता है. लेकिन हरा चारा खि‍लाने में भी बहुत ऐहतियात बरतने की जरूरत होती है. अगर पानी के साथ हरा चारा थोड़ा सा भी ज्यादा हो गया तो पशुओं को पेट संबंधी अफरा जैसी बीमारी हो जाती हैं. 

गाय-भैंस को पीने के लिए चाहिए 30 से 70 लीटर पानी

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि दूध देने वाली गाय और भैंस के लिए पानी की खूब जरूरत होती है. क्योंकि पानी की कमी का असर दूध उत्पादन पर भी पड़ता है. गाय अगर दूध दे रही है तो दिनभर में उसे कम से कम 30 से 50 लीटर पानी पीने के लिए चाहिए. वहीं अगर भैंस दूध दे रही है तो उसे दिनभर में 40 से 70 लीटर पानी की जरूरत होती है. गर्मियों में जमीन से निकला सामान्य पानी पिलाना चाहिए. नल की सप्लाई वाला पानी है तो वो गर्म नहीं होना चाहिए. करना तो ये चाहिए साफ हौज या बर्तन में सामान्य तापमान वाला पानी पशु के सामने ही रख देना चाहिए, जिससे जब भी उसे प्यास लगे तो वो जरूरत के हिसाब से पी ले. 

पशु के लिए पानी के फायदे 

  • चारा और भोजन पाचने में मददगार होता है. 
  • शरीर के अलग-अलग जरूरतमंद हिस्सों की पूर्ति हो जाती है. 
  • मूत्र के माध्यम से अवांछनीय और विषैले तत्व शरीर से बाहर निकल जाते हैं.
  • गर्मियों के दौरान पानी शरीर का तापमान बनाए रखने में मदद करता है.
  • दूध में करीब 85 फीसद पानी होता है, इसलिए एक लीटर दूध पर ढाई लीटर पानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!