Water for Animal मई खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. लेकिन गर्मी मई क साथ खत्म नहीं होगी, अभी तो जून का महीना भी बाकी है. लेकिन एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो जब तक गर्मी पूरी तरह से खत्म न हो जाए तब तक पशुओं की देखभाल बहुत जरूरी है. ऐसे वक्त में बरती गई लापरवाही पशुओं समेत पशुपालक को भी भारी पड़ सकती है. खासतौर पर पशुओं को गर्मी के दौरान हीट स्ट्रोक और हीट स्ट्रेस जैसी दो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जरा सी लापरवाही होने पर पशु फौरन ही इन दो परेशानियों की चपेट में आ जाते हैं.
खासतौर पर तब जब पीने के पानी और रखरखाव के दौरान छोटी सी भी गलती हो जाए. क्योंकि ये ऐसा मौसम है जब पशु सबसे ज्यादा परेशान रहता है. एक तो तेज गर्मी के चलते पशु तनाव में आ जाता है. और हीट स्ट्रोक के चलते कई तरह की बीमारियां भी घेर लेती हैं. वहीं पशुपालक उत्पादन घटने और लागत बढ़ने के चलते परेशान हो जाता है.
गर्मी के मौसम में खासतौर पर जून तक पशुओं के पीने के पानी का बहुत ख्याल रखना चाहिए. हरा चारा भी पानी की कमी को पूरा करता है. अगर इस दौरान पानी पिलाने और सुबह-शाम नहलाने में कोताही बरती गई तो पशु हीट स्ट्रेस और हीट स्ट्रोक की चपेट में आ सकता है.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा