Animal Care: गर्मी खत्म होने तक पशुओं के मामले में न बरतें ये लापरवाही, बहुत जरूरी हैं एक्सपर्ट टिप्स 

Animal Care: गर्मी खत्म होने तक पशुओं के मामले में न बरतें ये लापरवाही, बहुत जरूरी हैं एक्सपर्ट टिप्स 

Water for Animal एनीमल एक्सपर्ट बताते हैं कि गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए साफ और ताजा पानी पीना बहुत जरूरी है. पानी ना पीने पर कई तरह की परेशानी हो सकती है. परेशानी होने पर पशुओं को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं. लेकिन पीने के पानी का ख्याल रखा जाए तो पशु को बीमार होने और उत्पादन कम होने के नुकसान से बचा जा सकता है. 

गर्मियों में पशुओं को लू से कैसे बचाएं?गर्मियों में पशुओं को लू से कैसे बचाएं?
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 26, 2025,
  • Updated May 26, 2025, 3:19 PM IST

Water for Animal मई खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. लेकिन गर्मी मई क साथ खत्म नहीं होगी, अभी तो जून का महीना भी बाकी है. लेकिन एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो जब तक गर्मी पूरी तरह से खत्म न हो जाए तब तक पशुओं की देखभाल बहुत जरूरी है. ऐसे वक्त में बरती गई लापरवाही पशुओं समेत पशुपालक को भी भारी पड़ सकती है. खासतौर पर पशुओं को गर्मी के दौरान हीट स्ट्रोक और हीट स्ट्रेस जैसी दो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जरा सी लापरवाही होने पर पशु फौरन ही इन दो परेशानियों की चपेट में आ जाते हैं. 

खासतौर पर तब जब पीने के पानी और रखरखाव के दौरान छोटी सी भी गलती हो जाए. क्योंकि ये ऐसा मौसम है जब पशु सबसे ज्यादा परेशान रहता है. एक तो तेज गर्मी के चलते पशु तनाव में आ जाता है. और हीट स्ट्रोक के चलते कई तरह की बीमारियां भी घेर लेती हैं. वहीं पशुपालक उत्पादन घटने और लागत बढ़ने के चलते परेशान हो जाता है. 

गर्मियों तक दुधारू पशुओं की ऐसे करें देखभाल 

गर्मी के मौसम में खासतौर पर जून तक पशुओं के पीने के पानी का बहुत ख्याल रखना चाहिए. हरा चारा भी पानी की कमी को पूरा करता है. अगर इस दौरान पानी पिलाने और सुबह-शाम नहलाने में कोताही बरती गई तो पशु हीट स्ट्रेस और हीट स्ट्रोक की चपेट में आ सकता है. 

  • पशुओं को बार-बार पानी दिखाते रहें, फिर वो चाहें पीएं या नहीं. 
  • जहां तक मुमकिन हो पशुओं को ताजा और ठंडा पानी ही पिलाएं.
  • पशुओं के शरीर पर दिन में कम से कम तीन बार पानी छिड़कें. 
  • पशुओं को सूखी तूड़ी 30 और हरा चारा 70 फीसद तक खिलाएं. 
  • पशुओं को ताजा तूड़ी खिलाने से पहले उसे भिगो लें. 
  • शाम को भिगोकर रखी गई तूड़ी पशुओं को सुबह ही खिलाएं. 
  • पशु के सामने हमेशा नमक की ढेली रखें, इसे चाटने से प्यास लगती है. 
  • गर्मियों में पशुओं को सुबह-शाम नहलाना बहुत जरूरी है. 
  • जहां पशु बांधे जाते हैं वहां भी पानी का छिड़काव करें. 
  • पशुओं को दोपहर के वक्त छायादार जगह पर बांधना चाहिए. 
  • पानी की कमी होने पर पशु को नमक-चीनी का घोल पिलाएं. 

ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार  

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!