Dog Bite: गर्मियों में स्ट्रीट डॉग के साथ करें ये चार काम, कम हो जाएगा काटना 

Dog Bite: गर्मियों में स्ट्रीट डॉग के साथ करें ये चार काम, कम हो जाएगा काटना 

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गली के कुत्तों के आक्रामक होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि उनसे उनके रहने और खाने की जगह छीन ली गई है. पर्यावरण और गंदगी को देखते हुए कुत्तों के खाने-पीने की जगहें बंद हो गई हैं. इतना ही नहीं कुछ वजहों के चलते इंसानों ने कुत्तों को खाना डालना भी बंद कर दिया है. 

UP man ties neighbour's dog to car, drags it for 12 kilometresUP man ties neighbour's dog to car, drags it for 12 kilometres
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 12, 2025,
  • Updated May 12, 2025, 5:21 PM IST

अक्सर गर्मियों के दौरान स्ट्रीट डॉग (गली का कुत्ता) के हमलों की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बच्चे हों या बुर्जुर्ग सभी पर हमला करने लगते हैं. ज्यादातर हमला करने के दौरान ये शरीर के कई हिस्सों में काट लेते हैं. डॉग स्पेशलिस्ट और गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (गडवासु), लुधियाना में डॉग डिपार्टमेंट के मेडिसिन हैड डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा की मानें तो खासतौर पर गर्मी के मौसम में उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. इसके लिए जरूरत है बस कुत्तों के प्रति अपने व्यवहार को बदल लिया जाए.

अगर छोटे-छोटे तीन-चार काम कर लें तो गली के कुत्ते गर्मी में भी शांत स्वाभाव से रहेंगे. आंकड़े बताते हैं कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है तो डॉग बाइट (कुत्तों के काटने) की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कई ऐसे केस सामने आए हैं जहां कुत्तों ने झुंड बनाकर बच्चां ही नहीं बड़ों पर भी हमला किया है. ऐसे हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ऐसे दर्जनों मामले हैं जो पुलिस स्टेशन तक जा चुके हैं. 

तीन खास वजहों के चलते ज्यादा काटते हैं कुत्ते

डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में कुत्ते बहुत आक्रामक हो जाते हैं. उसकी वजह ये है कि 40 से 45 डिग्री तापमान होने पर उनकी यह गर्मी और बढ़ जाती है. इंसानों की तरह से कुत्तों की गर्मी पसीने की तरह से नहीं निकलती है. मुंह के रास्ते ली जाने वाली सांस से वो अपने शरीर की गर्मी को मेंटेन करते हैं. जब गर्मी बहुत बढ़ जाती है तो ऐसा करने में उन्हें बहुत तकलीफ होती है. इसके चलते उनके अंदर चिढ़-चिढ़ापन आ जाता है. 

कुत्तों संग ऐसा व्यवहार किया तो रहेंगे शांत 

डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा के मुताबिक गर्मियों के दौरान आसपास घने पेड़ न होने के चलते कुत्तों को छांव नहीं मिल पाती है. इसलिए घर के आसपास ठंडी जगह में उन्हें बैठने दें भगाएं नहीं. कार के नीचे बैठें हों तो उन्हें बैठने दें, जब तक आप कार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों. मुमकिन हो तो गर्मियों के दौरान उन्हें खाने के लिए कुछ न कुछ देते रहें. पीने का पानी कहीं पर भरकर रखा जा सकता है. जब भी मौका मिले तो उनके बदन पर पानी डाल दें, ऐसा करने से उन्हें कुछ राहत मिलती है. जागरुकता के तौर ये सभी बातें दूसरों तक पहुंचा सकते हैं. क्योंकि जागरुकता की कमी के चलते लोग गली के कुत्तों की परेशानी को समझ नहीं पाते हैं. 

ये भी पढ़ें-Dairy Plan and War: लड़ाई के दौरान देश में नहीं होगी दूध-मक्खन की कमी, ये है डेयरी का प्लान

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!