Advertisement
जानें 26 जनवरी को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

जानें 26 जनवरी को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. 27 जनवरी को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके झोंके 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं.

what weather like across the country on January 26th know IMD update