Advertisement
Weather Updates: बारिश से यूपी के तापमान में गिरावट, लोगों को मिली राहत

Weather Updates: बारिश से यूपी के तापमान में गिरावट, लोगों को मिली राहत

यूपी में बुधवार को बारिश हुई. कई जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली. हाल के दिनों में जिस हिसाब से पारा चढ़ रहा था, लू की लपट चल रही थी, उसे देखते हुए बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने 13 तारीख तक यूपी के कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.

weather updates rain and thunderstorm in up brings relief as temperature down