Advertisement
यूपी में 48 घंटों तक जारी रहेगा तेज हवाओं का दौर, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

यूपी में 48 घंटों तक जारी रहेगा तेज हवाओं का दौर, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वह सिंचाई न करें क्योंकि ज्यादा सिंचाई करने से मिट्टी गीली हो जाएगी, जिससे तैयार फसलों की जड़ की पकड़ कमजोर हो जाती है. ऐसे में हवाओं से फसल गिर जाती है और उत्पादन प्रभावित होगा. वहीं, 16 फरवरी के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस बारे में हमारे संवाददाता ने बात की है मौसम वैज्ञानिक आलोक पांडे से. देखिए हमारे संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट.