Advertisement
इस दिन Monsoon लेगा विदा, इस राज्यों में सता रहा साइक्लोन का खतरा, देखें Video

इस दिन Monsoon लेगा विदा, इस राज्यों में सता रहा साइक्लोन का खतरा, देखें Video

 

अगस्त महीने में बारिश की कमी देखने को मिली, जिस कारण किसानों को सूखे का सामना करना पड़ा. हालांकि सिंतबर महीने में हुई अच्छी बारिश ने किसानों को काफी खुश किया. अब मॉनसून (Monsoon) के विदा लेने का समय है. ऐसे में जानें कैसा रहने वाला है मौसम. किन राज्यों में हो सकती है बारिश (Rain). अक्टूबर के महीने शुरूआती सप्ताह में कुछ जगहों पर बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं. ऐसे में किसानों को मौसम के अनुकूल रहते अपनी फसलों को समय रहते मंडी में पहुंचाया जाना चाहिए. जिससे उनकी फसल बर्बाद ना हो.