Advertisement
इन राज्यों में Monsoon की दस्तक, आने वाली है तेज Rain, कहीं Heatwave का भी सितम

इन राज्यों में Monsoon की दस्तक, आने वाली है तेज Rain, कहीं Heatwave का भी सितम

प्रचंड गर्मी से झुलस रहे देश के कई हिस्सों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, पर अभी भी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हालांकि आने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5, 6 और 7 जून को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसके कारण इन क्षेत्रों में उष्ण लहर की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. सोमवार को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई लेकिन इसकी तीव्रता पहले के मुकाबले कम थी.