Advertisement
देश में कब आएगा मॉनसून, अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम, VIDEO में जानें

देश में कब आएगा मॉनसून, अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम, VIDEO में जानें

देश के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. अगले आने वाले कुछ दिनों में देश के कई शहरों में तापमान 45°C के पार जाएगा. जबकि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका जताई है, जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पर पड़ने का अनुमान है. वहीं मौसम एक्सपर्ट का मानना है कि देश में मॉनसून समय पर या समय से पहले ही दस्तक दे सकता है. 

kab aayega monsoon south west monsoon arrival date in kerala check weather updates