मौसम विभाग ने कहा कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने की संभावना है और शीत लहर वाले दिन कम होंगे. साथ ही, मौसम विभाग ने इस मौसम में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान अधिक रहने का सीधा मतलब है कि सर्दी कम पड़ेगी. ऐसे में रबी फसलों पर असर देखा जा सकता है.
IMD made prediction about winter a new problem arose for farmers
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today