महाराष्ट्र के अकोला जिले में बारिश आफत बनकर बरसी है. दरअसल, 28 अगस्त गुरुवार शाम को करीब दो घंटे तक हुई बिजली की गरज और मूसलाधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश का सबसे भयावह असर गुलढ़ी इलाके में देखने को मिला, जहां पास से बहने वाले नाले का बांध टूट गया और उसका पानी बस्तियों में घुस गया. इसके अलावा खरीफ की कई फसलें पानी डूब गई हैं.
Heavy rains disaster in Akola water up to knees in house food grains wasted
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today