scorecardresearch
advertisement
Video: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में फिर बारिश और ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद, बेबस किसान

Video: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में फिर बारिश और ओलावृष्टि, फसलें बर्बाद, बेबस किसान

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बन कर आई है. खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा उड़द, मूंग, तिल और मसूर की फसल भी चौपट हो गई है. जिले की कई एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. इससे पहले भी बारिश और पाला की वजह से फसलों का नुकसान हो चुका है. जिसका मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला है. हालांकि प्रशासन ने सर्वे कराए जाने की बात कर रहा है. लेकिन फसल बर्बाद होने से किसान बेहद परेशान है.