Advertisement
ठंड के साथ पाले ने बढ़ाई मुसीबत, Cold Day का अलर्ट, किसान भी रहें सतर्क, देखें Video

ठंड के साथ पाले ने बढ़ाई मुसीबत, Cold Day का अलर्ट, किसान भी रहें सतर्क, देखें Video

 

बिहार में शीतलहर का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पारा लगातार लुढ़क रहा है. ठंड के भयंकर प्रकोप से किसान, मजदूर और पशुपालक गंभीर रूप से परेशान दिख रहे हैं. गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से वाहनों की हेडलाइट भी फीकी पड़ जा रही थी. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई.