Advertisement
जानें 11 जनवरी को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

जानें 11 जनवरी को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

 

IMD ने देशभर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब कमजोर होकर अवदाब में बदल गया है. यह प्रणाली श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी तट के पास स्थित है. इसके असर से दक्षिण भारत में बारिश और तेज हवाओं की स्थिति बनी हुई है, जबकि उत्तर और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ठंडे दिन जैसे हालात रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की बहुत संभावना है और आज इसी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Find what weather like across the country on January 11th IMD update