ठंड के इस बदले-बदले मौसम की दिसंबर का आधा महीना बीत गया है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हुई. आमतौर पर 15 दिसंबर तक घना कोहरा, शीतलहर और जमाने वाली ठंड शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है.
Even in December intense cold is not arriving find out real reason
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today