राजस्थान का नागौर जिला इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. उत्तरी बर्फीली हवाओं के तेज प्रभाव से शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान में अचानक 18 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. इससे नागौर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला बन गया. खेतों में जमीन पर बर्फ जैसी सफेद चादर जम गई, जिसे स्थानीय लोग "पाला" या "बर्फ जमना" कह रहे हैं. शनिवार को भी ठंड में कोई खास राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया. 22 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने कोल्ड वेव जैसा एहसास पैदा किया, जिससे रातें और भी असहनीय हो गईं.
Crops being ruined by harsh winter weather conditions caused by frost
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today