Advertisement
ठंड शुरू होते ही अलाव के सहारे लोग, जानिए फसलों को नुकसान या फायदा?

ठंड शुरू होते ही अलाव के सहारे लोग, जानिए फसलों को नुकसान या फायदा?

राजस्थान के चुरू में कड़ाके की सर्दी जारी है और तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. ठंड का असर किसानों, फसलों और पशुओं पर स्पष्ट दिख रहा है. लोग अलाव और चाय की दुकानों पर जमा हो रहे हैं. माना जा रहा है कि तापमान इस बार माइनस तक जा सकता है.

cold starts people take help of bonfires know whether harm crops or benefit them