UP Weather Today In UP: उत्तर प्रदेश को घने कोहरे ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. दिन की शुरुआत कोहरे से हो रही है. जो दोपहर तक बनी रहती है. इसके बाद कुछ स्थानों पर थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकलती है. शाम होते ही फिर से घना कोहरा छाने लगता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 जनवरी यानी शनिवार को भी घना से बहुत घना कोहरा छाएगा. मौसम विभाग के पूर्वी यूपी केंद्र पर दर्ज दृश्यता के मुताबिक, लखनऊ के साथ ही बहराइच और प्रयागराज में दृश्यता 25 मीटर रही. फुरसतगंज में 50 मीटर और सुल्तानपुर में 200 मीटर रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक ठंड परेशान करने वाली रहेगी.
राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते शुक्रवार को लखनऊ में अपेक्षित अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अगले 48 घंटों के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि शुक्रवार और शनिवार की सुबह, विशेष रूप से पूर्व में और पश्चिम यूपी के कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा (सतह क्षैतिज 50-मीटर या 50-मीटर से 199-मीटर के बीच) अनुभव किया जा सकता है.
कई स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन तक की संभावना है,और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर और पाला पड़ने की संभावना है. आगरा,अमेठी, अयोध्या, औरैया, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर और सुल्तानपुर में गंभीर शीत लहर की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, मैनपुरी, कासगंज, बागपत, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्तानपुर में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है.
इसके साथ ही दिन के तापमान में 1 फरवरी तक 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. वहीं, रात के तापमान में भी हर रोज बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान है. इससे 1 फरवरी तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से सामान्य से अधिक 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं. आगे के दिनों में दक्षिणी पूर्वी हवाओं के चलने से हवा से सर्दी का एहसास जरूर हो सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पूर्व राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पछुआ हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है. 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं. 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने, घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे कंडीशन बने रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-
Weather Updates: उत्तर भारत में जारी रहेगा कोहरे का कहर, शीतलहर से राहत के आसार नहीं
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today