UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों के लिए थम सा गया है. अब बारिश कमजोर पड़ने के बाद लोगों को फिर से चिलचिलाती गर्मी और उमस से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग का भी कहना है कि अब अगले कुछ दिनों ठीकठाक धूप निकलने के आसार है. इतना ही नहीं, 15 सितंबर को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले दिन कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार जरूर जताए गए हैं. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 15 सितंबर यानी रविवार को पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है. हालांकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके साथ ही 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसी तरह 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कई जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में 3.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि मेरठ में 0.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करे तो बाराबंकी में 32.5℃, प्रयागराज में 34.9℃, वाराणसी बीएचयू में 34.3℃, अयोध्या में 34℃ और हमीरपुर में 34.2℃ दर्ज किया गया है। साथ ही मुजफ्फरनगर में 27.7℃, मेरठ में 29.7℃, मुरादाबाद में 27.2℃, नजीबाबाद में 28.5℃, बरेली में 27.4℃, शाहजहांपुर में 31.2℃ और झांसी में 32.5℃ तक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अब मॉनसून के बरसने का आखिरी दौर चल रहा है. इसके बाद सितंबर के अंत तक बारिश का सिलसिला थम जाएगा. इस दौरान यूपी के मौसम में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि अब से तापमान में गिरावट आना भी शुरू हो जाएगा.
यूपी में मॉनसून जाते-जाते अपना गहरा असर छोड़ रहा है. प्रदेश के 11 जिले के 36 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. तेज बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today