UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा तेज बारिश का सिलसिला, प्रयागराज सहित इन जिलों के लिए जारी हुई बड़ी चेतावनी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा तेज बारिश का सिलसिला, प्रयागराज सहित इन जिलों के लिए जारी हुई बड़ी चेतावनी

यूपी में इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है. 9 जुलाई को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कहीं- कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

Advertisement
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा तेज बारिश का सिलसिला, प्रयागराज सहित इन जिलों के लिए जारी हुई बड़ी चेतावनीमौसम विभाग ने आज 15 जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट (Photo-Kisan Tak)

Weather Update in UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. रविवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आज भी कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं. लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 8 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार हैं. इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. सोमवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

13 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है. 9 जुलाई को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कहीं- कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं 10 और 11 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 12 जुलाई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

बता दें कि 24 घंटे में बस्ती में सर्वाधिक 280 मिमी. तो वहीं बलरामपुर, मनकापुर और गोरखपुर में 210 मिमी बारिश दर्ज की गई. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज से अगले दो तीन दिनों वर्षा की तीव्रता में कमी आएगी. इसके बाद मानसूनी बारिश दोबारा रफ्तार पकड़ेगी. 

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, संभल, बदायूं एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों को तेजी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. 


 

POST A COMMENT