UP Weather: यूपी में हीटवेव का कहर जारी, झुलस रहा हैं कानपुर-झांसी, IMD का सामने आया बड़ा अपडेट

UP Weather: यूपी में हीटवेव का कहर जारी, झुलस रहा हैं कानपुर-झांसी, IMD का सामने आया बड़ा अपडेट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज के थोड़ा पूर्व में वाराणसी हवाई अड्डे पर तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आईएएफ-कानपुर (ई-यूपी) ने राज्य में सबसे अधिक 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है.

Advertisement
UP Weather: यूपी में हीटवेव का कहर जारी, झुलस रहा हैं कानपुर-झांसी, IMD का सामने आया बड़ा अपडेटचिलचिलाती धूप के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों को किया बेहाल (सांकेतिक तस्वीर)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव (Heatwave) का कहर जारी है. बीते दिनों तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. लोगों को बिजली कटौती की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. सोमवार को कानपुर में पारा 46.8 डिग्री रहा. प्रयागराज में 45.4, झांसी में 45.3 और आगरा में 45.2 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं लखनऊ के पारे में विशेष बदलाव नहीं है. यहां पर दिन का पारा 42.8 डिग्री और रात का 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि रविवार को राजधानी लखनऊ में पारा 42.2 डिग्री और 30.2 डिग्री था. सिद्धार्थनगर, महाराजगंज व आसपास बूंदाबांदी भी हुई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, धीरे-धीरे पुरवा थमेगी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण फिर गर्मी बढ़ेगी.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 4 जून को यूपी के सहारनपुर, गाजीपुर, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इसके अलावा आज प्रयागराज में बिना बारिश के आंधी-तूफान आने की संभावनाएं हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कुछ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य में कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ बिजली चमकने व तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) से चलने की संभावना है.

वाराणसी 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

उत्तर प्रदेश राज्य में तापमान में वृद्धि की प्रवृत्ति के साथ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में गर्मी की लहर का क्षेत्र आगरा से शुरू होकर बुंदेलखंड क्षेत्र और कानपुर के पास मध्य उत्तर प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों सहित प्रयागराज तक पहुंच गया है. प्रयागराज के थोड़ा पूर्व में वाराणसी हवाई अड्डे पर तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आईएएफ-कानपुर (ई-यूपी) ने राज्य में सबसे अधिक 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है.

आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम?

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 4 जून यानी मंगलवार को जालौन, हमीरपुर, महोबा, झोसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू (हीटवेव) चलने की संभावना है. इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. साथ ही गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया वेदर रिपोर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया वेदर रिपोर्ट

इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद जिले में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके साथ ही हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्र आंधी के साथ तूफान/तेज हवा (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.

इस तारीख से होगी यूपी में झमाझम बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, यूपी में जून के तीसरे हफ्ते यानी 18 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री हो सकती है. रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि 20 जून को दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. वहीं 25 जून से दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं. ऐसे में लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है.

 

POST A COMMENT