यूपी में ठंड का भीषण प्रकोप, शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत, IMD का आया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड का भीषण प्रकोप, शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत, IMD का आया ये लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को यूपी के मेरठ में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 6.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, अन्य कई जिलों में भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास रिकॉर्ड हुआ है.

Advertisement
यूपी में ठंड का भीषण प्रकोप, शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत, IMD का आया ये लेटेस्ट अपडेट घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के साथ नए साल की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में तेजी से कमी आने और शीतलहर होने के चलते दिन के समय भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है. लखनऊ समेत कई हिस्सों में बीते कई दिन से धूप नहीं निकली है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने का पूर्वानुमान है. जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर समेत आसपास के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इस दौरान शीतलहर का कहर भी दिखेगा.

इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 2 दिसंबर यानी गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में शीतलहर होने की संभावना है. इसके साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिले में भी शीतलहर होने के आसार जताए गए हैं.

साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी शीतलहर हो सकती है. वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 14℃ से नीचे लुढ़क गया है. हालांकि गुरुवार को कई जिलों में देर रात या सुबह के समय कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है.

यूपी में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंहने बताया कि बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार अधिकतम तापमान में कमी आ रही है, जिसके कारण दिन के समय में भी ठंड लोगों को खूब सता रही है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी और कमी देखी जा सकती है.

मेरठ में 6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को यूपी के मेरठ में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 6.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, अन्य कई जिलों में भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास रिकॉर्ड हुआ है. हालांकि यूपी के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क है. इसलिए रात के साथ दिन में भी ठंड यूपी वालो को खूब सता रही है.

जानिए जनवरी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, जनवरी में देश के कई हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जबकि पूर्व-उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान होने की संभावना है. साथ ही इस महीने में मध्य भारत के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में सामान्य से अधिक शीतलहर वाले दिन रहने की संभावना है. इसी तरह इस महीने में मासिक अधिकतम तापमान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार, दिल्ली में भी लुढ़केगा पारा, IMD का अलर्ट


 

POST A COMMENT