UP Weather Today: लखनऊ में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी, जानें ताजा अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी, जानें ताजा अपडेट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि समुद्र तल पर मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर से होते हुए जैसलमेर से सीकर, उरई, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरूलिया एवं कोंटाई होते हुए उत्तर‐पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.

Advertisement
UP Weather Today: लखनऊ में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी, जानें ताजा अपडेटयूपी में 12 जुलाई तक होगी बारिश (फाइल फोटो)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में शनिवार से रुक रुक कर हो रही बारिश रविवार सुबह भी जारी है. सुबह से ही लखनऊ में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. आईएमडी के मुताबिक, बारिश होने का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 7 जुलाई के साथ ही आने वाली 12 जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहने वाला है. रविवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. यूपी में आज भी कई जगहों पर भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी के 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में भारी बरसात के आसार हैं, इसे लेकर इन शहरों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. जबकि कई हिस्से येलो जोन में हैं. वहीं, 7 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो रविवार को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

लखनऊ समेत इन जिलों में छाए काले बादल

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि समुद्र तल पर मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर से होते हुए जैसलमेर से सीकर, उरई, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरूलिया एवं कोंटाई होते हुए उत्तर‐पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने दो अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव है. प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून की परिस्थितयों के कारण 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ समेत आगरा, गोरखपुर, अयोध्या और तमाम जनपदों में सुबह से घने बादल छाए हैं. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई हैं. 


 

POST A COMMENT