UP Weather Updates: मेरठ- मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम का पूरा अपडेट

UP Weather Updates: मेरठ- मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम का पूरा अपडेट

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. 

Advertisement
UP Weather Updates: मेरठ- मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम का पूरा अपडेटUP Weather:यूपी में कुछ जगहों पर सिर्फ बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल करवट ले रहा है, जहां बीते कुछ दिनों पहले मूसलाधार बारिश हो रही थी, वहीं लखनऊ में धूप के साथ भारी उमस से लोग बेहाल है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 15 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की उम्मीद है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर सिर्फ बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है. हालांकि, शनिवार को कई स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है.

वहीं, 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में आज दोपहर बाद बादलों के गहराने और कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- Vegetable Farming: यूपी में हो रही बारिश से सब्जियों की फसल पर पड़ा असर, किसान हुए परेशान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बिजली गिर सकती है. इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर जिले में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की उम्मीद है.

जबकि 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी के एक दो जगहों पर बारिश होने और बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की उम्मीद है. इस दौरान पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की अपेक्षा ज्यादा जगहों पर बारिश होने के आसार है. एक दो स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया बारिश का अलर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया बारिश का अलर्ट

ऐसे ही 18 और 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 20 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में एक दो स्थान पर ही बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- गजब! कारखाने की जमीन पर ले लिया फसल मुआवजा, अब 180 'किसानों' के खिलाफ शुरू हुई जांच

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1.9 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.4 मिमी के सापेक्ष 30 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 592.4 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 685.7 मिमी के सापेक्ष 86 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 08 जनपदों के 88 गांव बाढ़ से प्रभावित है. 

 

POST A COMMENT