अब किसानों को आकाशीय बिजली और मौसम के जोखिम से डरने की जरूरत नहीं है.बस उन्हें दामिनी और मेघदूत का सहारा लेना होगा.यह कोई औषधि नहीं बल्कि मोबाइल ऐप है जिन्हें किसान गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपयोग कर सकते हैं.दामिनी एप को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी, पुणे के द्वारा विकसित किया गया है.इस ऐप के माध्यम से किसान को आकाशीय बिजली से बचाव के तरीकों के संबंध में आधे घंटे पहले ही सूचना उपलब्ध हो जाएगी .इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत किसान की लोकेशन के अनुसार उस स्थान से 10 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के बारे में ऑडियो संदेश एवं एसएमएस के माध्यम से अलर्ट मिलेगा.वही मेघदूत ऐप भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा विकसित किया गया है.इस ऐप के माध्यम से मौसम की जानकारी किसानों को समय रहते उपलब्ध होगी.किसानों को फसल जोखिम प्रबंधन से संबंधित सलाह ऐप के माध्यम से मिलेगी.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने दोनों ऐप को किसानों के लिए उपयोगी बताया है.
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसानों को आकाशीय बिजली और मौसम के जोखिम से बचाने के लिए दामिनी और मेघदूत ऐप नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है .गन्ना कृषकों को आकाशीय बिजली से बचने के लिए खुले खेतों पेड़ों के नीचे ,पहाड़ी इलाकों, चट्टानों का उपयोग न करने की सलाह दी गई है.इस एडवाइजरी में गन्ना किसानों तथा विभागीय कर्मियों को बरसात के मौसम में बिजली गिरने के समय तालाब ,झील तथा बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहने का सुझाव भी दिया गया है .आकाशीय बिजली गिरने के समय धातुओं के बर्तन ना धोये तथा स्नान करने से बचें. अकाशीय बिजली के समय आने वाले तूफान के दौरान बिजली के उपकरण या तार वाले फोन का उपयोग ना करें. बिजली की गरज के दौरान पानी भरे खेत में ना जाएं.वहीं बिजली गिरने के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले स्थान पर फंस जाता है और आसपास कोई छुपने का स्थान ना हो तो ऐसी स्थिति में अपने दोनों हाथों को अपने कानों पर रखें और नीचे की तरफ थोड़ा कम या उकडू झुक जाय.इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि आपके दोनों पैर की एड़ी आपस में छू रही हो.
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है .इसका उपयोग बेहद सरल है.इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल जोखिम प्रबंधन से संबंधित सलाह मिलती है.वही दामिनी ऐप के माध्यम से किसानों को आकाशीय बिजली के जोखिम सिर्फ समय रहते बचाव हो सकेगा .इन दोनों ऐप पर किसान खुद को रजिस्टर्ड करके समय रहते सलाह और अलर्ट पा सकते हैं.
मेघदूत ऐप किसानों को मौसम की जानकारी देने के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की एक संयुक्त पहल के तहत विकसित किया गया है.मेघदूत एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा.रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को मोबाइल नंबर ,पसंदीदा भाषा का उपयोग करके साइन इन करना होगा.ऐप हर मंगलवार और शुक्रवार को एग्रोमेट फील्ड यूनिट द्वारा जारी फसल पर जिलेवार सलाह, पूर्व अनुमानित मौसम की जानकारी प्रदान करता है.किसानों को मौसम के अनुसार निर्णय लेने तथा फसलों की बुवाई, कीटनाशक, उर्वरक का प्रयोग, सिंचाई के समय का निर्धारण करने में भी सहायता प्रदान करता है.इसके अलावा मेघदूत ऐप से मौसम की जानकारी ,बारिश, तापमान आद्रता ,हवा की गति और दिशा से संबंधित 5 दिनों के पिछले और पूर्व अनुमानित मौसम की जानकारी भी प्रदान करता है .
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today