Plantation Campaign In UP: उत्तर प्रदेश को हरा-भरा करने की सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल रंग लाई. सीएम योगी ने वृक्षारोपण महाअभियान-2023 के तहत स्वयं पौधरोपण कर इसका शुभारंभ किया था. योगी सरकार ने बुंदेलखंड के हालात बदल दिए. अलग-थलग हो चुके और सूखे की पहचान बन चुके बुंदेलखंड में सीएम योगी ने सबसे पहले हर घर जल पहुंचाने की मुहिम को साकार किया, फिर यहां निवेश के लिए बड़े औद्योगिक घराने को माहौल दिया. लिहाजा सीएम योगी के आह्वान पर स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं आदि ने मिलकर बुंदेलखंड क्षेत्र में 5 करोड़, 69 लाख, 47426 पौधे लगाए. वहीं पूर्वांचल का सोनभद्र शीर्ष पर रहा. मध्यांचल व पश्चिमांचल क्षेत्र में भी खूब पौधे लगाए गए.
बुंदेलखंड क्षेत्र में पौधरोपण का सर्वाधिक उत्साह झांसी में देखने को मिला. झांसी में सबसे अधिक एक करोड़ 16 हजार पौधे लगाए गए. वहीं बुंदेलखंड के अन्य जिलों जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा में भी लाखों पौधे रोपे गए.
यह भी पढ़ें- 13 साल बाद इंडो नेपाल बॉर्डर के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, जानें UP के किसानों को क्या होगा फायदा
इनमें औषधीय पौधों के साथ फलों के भी काफी पौधे रहे. इस क्षेत्र में सबसे कम पौधे बांदा में लगाए गए, लेकिन ये संख्या भी 63 लाख 52 हजार से अधिक रही.
महाभियान में पूर्वांचल ने भी काफी साथ दिया. सूबे में सर्वाधिक पौधरोपण पूर्वांचल के सोनभद्र में ही हुआ। यहां लगभग 1.50 करोड़ पौधरोपण किया गया. पूर्वांचल के मिर्जापुर में 89 लाख तो चंदौली में 62 लाख से अधिक पौधे रोपे गए. वहीं पश्मिांचल व मध्यांचल क्षेत्र भी आगे रहा. यहां भी खूब पौधरोपण हुए. पश्चिमांचल के बिजनौर में जहां 75 लाख, वहीं मध्यांचल के लखीमपुर खीरी में 95 लाख से अधिक पौधे लगाए गए.
जिले पौधरोपण
झांसी- 10016410
जालौन- 9401462
ललितपुर- 8792670
हमीरपुर- 8265185
चित्रकूट- 7380818
महोबा- 6738147
बांदा- 6352734
यह भी पढ़ें- Ganga river flood: गंगा के बढ़ते जलस्तर से इस जिले में मची त्राहि-त्राहि, हजारों एकड़ में बोई गई सब्जी की फसल बर्बाद
पू्र्वांचल क्षेत्र:
सोनभद्र- 14973622
मिर्जापुर- 8931696
चंदौली- 6241698
आजमगढ़- 5793947
जौनपुर- 5269460
कुशीनगर- 4470470
गोरखपुर- 4441658
पश्चिमांचल क्षेत्र:
बिजनौर- 7537541
आगरा- 5035930
अलीगढ़- 4646419
सहारनपुर- 4479142
बुलंदशहर- 4054790
मध्यांचल क्षेत्र:
लखीमपुर खीरी- 9521778
हरदोई- 7738435
सीतापुर- 7231677
बहराइच- 8073295
शाहजहांपुर- 5533710
यूपी के सभी 75 जनपदों व 18 मंडलों में 'शीशम' के 4 करोड़, 52 लाख 75,779 पौधे लगाए गए. सागौन के रोपे गए पौधों की संख्या 4 करोड़ 37 लाख, 57,811 रही. कंजी के 2 करोड़, 44 लाख, 71,256 तथा जामुन के 1 करोड़, 66 लाख, 89347 पौधे लगे. अर्जुन के एक करोड़ 54 लाख, 21109 व अमरुद के एक करोड़, छह लाख, 55948 पौधे लगे. सभी 18 मंडलों में चिलबिल के 91 लाख 30,551 व सिरस के 66 लाख, 48612 पौधे लगाए गए. आंवला के 50 लाख 53,660 तथा गुटेल के 43 लाख 46644 पौधे रोपे गए. वहीं उद्यान, रेशम आदि की पौधशालाओं द्वारा 1 करोड़ 70 लाख 31018 पौधे रोपे गए. अभी तक यूपी में कुल 36 करोड़, 15 लाख, 98,954 पौधे लगाए गए है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today