आखिरकार जिस सर्दी का बेसब्री से इंतजार दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग कर रहे थे, वो अब वापस आ गई है. सुबह की तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर का मौसम एक बार फिर बदल गया है. सुबह के वक्त बच्चे सर्दियों के कपड़ों में वॉक करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई बारिश के बाद मौसम एक बार फिर से पूरी तरीके से बदल गया है. बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान 05 डिग्री तक गिर गया. दिल्ली में तेज ठंड हवाओं की वजह से आज यानी 17 अक्टूबर को पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
सोमवार दोपहर तक दिल्ली एनसीआर में जहां तेज धूप रही तो, वही शाम होते-होते चारों ओर छाए बादलों और तेज हवाओं ने ठंड का एहसास करना शुरू कर दिया. आलम ये रहा कि जो लोग पंखा चलाकर घरों में सोते थे, रात पंखा बंद करके सोते नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो अभी तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी सर्दी का एहसास कराएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, कई प्रदेशों में मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को भी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: कुदरत ने बर्फ की सफेद चादर से किया बद्री विशाल के धाम का श्रृंगार
दिल्ली एनसीआर में हुई देर रात बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है. CPCB के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब केटेगरी से मॉडरेट कैटेगरी में पहुंच गया है. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 223, डीटीयू में 140, द्वारका में 175, आईटीओ में 190, जहांगीरपुरी में 113 दर्ज किया गया है. सफर के मुताबिक सोमवार की तुलना में मंगलवार को दूमघोंटू हवा से दिल्ली वालों को काफी राहत है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था.
सोमवार की रात को नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ बारिश दर्ज की गई. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने एक्स के एक पोस्ट में कहा, "भारी गरज और बारिश वाले बादल दिल्ली और एनसीआर में घूम रहे हैं. पश्चिम से पूर्व तक प्रभाव है. तेज बारिश और ओलावृष्टि संभव है." एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 05 डिग्री तक गिर गया है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों की शान हैं ये 12 टेस्टी सब्जियां
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today