मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों देश के कई राज्यों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है. वही पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में से पूर्वी राजस्थान के सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इन राज्यों के अधिकांश इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जबकि कुछ इलाकों में भीषण शीतलहर चल रही है. वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आजकल शीतलहर से भीषण शीतलहर की चपेट में हैं, जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा देखा गया है. इसके अलावा आज पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में आज और कल हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 23 से 25 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Buxar Farmer Protest: आंदोलित किसानों के समर्थन में बीजेपी का पटना में धरना, अश्विनी चौबे का मौन प्रदर्शन
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3 दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. वहीं, मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि, यहां के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 20 जनवरी तक गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. इसी प्रकार 22 जनवरी तक महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. वही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की शंकर पट प्रथा, इस किसान मेले में 150 सालों से हो रही बैलों की दौड़
मौसम विभाग के अनुसार, रात और सुबह के समय आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं कल उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में घना कोहरा छने की संभावना है, जबकि 18-21 जनवरी के दौरान ओडिशा, असम और मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा छाने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today