अभी कोहरे से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का प्रकोर देखने को मिल सकता है. इससे विजिबिलटी कम हो जाएगी. आईएमडी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मिनिमम टेम्परेचर 11 से 12 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से ऊपर बना हुआ है.
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा और तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली के इंडिया गेट, सराय काले खां, एम्स, सफदरजंग और आनंद विहार इलाके में कोहरे की वजह से विजिबिलटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियां रेंग- रेंग कर चल रही थीं. वहीं, आगरा में विजिबिलटी कम होने की वजह से पर्यटकों को रॉयल गेट के साथ-साथ लेडी डायना बेंच से ताज महल को देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
आईएमडी ने मंगलवार सुबह सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं. इन तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोहरे की परत दिखाई दी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ और पंजाब के मोगा में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे इन शहरों में लोगों ने सर्द सुबह का एहसास किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8:30 बजे प्रयागराज में तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में शीतलहर के कारण सड़कों पर लोग गर्मी के लिए अलाव के पास जमा रहे. पंजाब के मोगा शहर में भी कोहरे के चलते विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई. इससे अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
खास बात यह कि कोहरे का असर विमान के संचालन पर भी पड़ा है. मंगलवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई है. वहीं, आईएमडी का कहना है कि कोहरे की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे भी आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि घने कोहरे में पार्टिकुलेट मैटर और अन्य प्रदूषक होते हैं. ये प्रदूषक फेफड़ों में जाकर जमा हो जाते हैं. इससे इंसान को घरघराहट, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है. आईएमडी की माने तो कोहरे की वजह से आंख की झिल्लियों में जलन भी हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today