भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. इस वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. आपको बता दें देशभर के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है. विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, शनिवार (12 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि, 13 अगस्त और 14 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है.
भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून में 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है.
उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और पड़ोसी बिहार पर चक्रवाती परिसंचरण के साथ-साथ पूर्वी बिहार से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बनी एक ट्रफ रेखा के कारण उत्तरी क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मॉनसून ट्रफ़, जो आमतौर पर हिमालय की तलहटी के उत्तर में स्थित होती है, उत्तर की ओर बढ़ गई है. धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ने से पहले अगले कुछ दिनों तक इसके इसी स्थान पर बने रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Updates: लखनऊ में हल्की बारिश से बढ़ी उमस, सोमवार से बदलेगा मौसम, जानें IMD का ताजा अपडेट
भारत के उत्तर-पश्चिम में छिटपुट से लेकर कुछ हद तक व्यापक वर्षा होने का अनुमान है, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. अनुमान है कि बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित पूर्व के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग समय में भारी वर्षा हो सकती है, जिस वजह से बाढ़ की स्थिति का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.
उम्मीद है कि पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में व्यापक रूप से बारिश होगी, वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों के लिए भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान है.
राजस्थान में 15 अगस्त के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है. एमपी में अगले कुछ दिनों के लिए मॉनसून पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अगस्त तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि 15 अगस्त के बाद ही राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today