जानें कैसा रहेगा आज का मौसमदेशभर में दिन-ब-दिन ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज कुछ राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे और ठंड को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब में घने से बहुत घना कोहरा बना रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरे का असर रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह स्थिति 22 दिसंबर की सुबह तक जारी रह सकती है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, लेकिन इसके बाद फिर 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि उसके बाद हल्की गिरावट देखी जा सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दक्षिण भारत में तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, 24 और 25 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में फिर से कोहरा छाने के आसार हैं.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में सुबह और देर रात घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक गिरने का अनुमान है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने पर हल्की राहत मिल सकती है. वहीं, कोहरे की वजह से सुबह के समय सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
कोहरे और ठंड का सीधा असर रबी फसलों पर पड़ सकता है. गेहूं, सरसों और चने की फसल वाले इलाकों में सुबह के समय पाला पड़ने का खतरा बना हुआ है. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों में हल्की सिंचाई शाम के समय करें, ताकि ठंड से बचाव हो सके. सब्जियों और नर्सरी को पॉलिथीन शीट या घास से ढककर रखें.
पशुपालकों को भी रात के समय पशुओं को खुले में न छोड़ने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे स्थानीय मौसम पूर्वानुमान और एग्रोमेट एडवाइजरी पर नजर रखें, ताकि समय रहते फसलों को नुकसान से बचाया जा सके.
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के बड़े हिस्से में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पहाड़ी इलाकों में कई जगह तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा. मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में रिकॉर्ड किया गया.
पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और केरल में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक दर्ज की गई है. अमृतसर, ग्वालियर, आगरा और बरेली जैसे शहरों में बेहद घना कोहरा देखा गया. बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी घने कोहरे का असर बना हुआ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today