scorecardresearch
Weather today: सावधान! आंधी-बिजली के साथ कई राज्यों में बारिश के आसार, 18 तक सुधार की गुंजाइश नहीं

Weather today: सावधान! आंधी-बिजली के साथ कई राज्यों में बारिश के आसार, 18 तक सुधार की गुंजाइश नहीं

15-20 तारीख के दौरान झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, 16-20 मार्च के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. 17 और 18 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. 15 और 16 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है.

advertisement
पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि देश के पूर्वी और मध्य हिस्से में आंधी और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि 16 मार्च से 18 मार्च के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और अरुणाचल प्रदेश में हल्की-मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. 

IMD ने बताया कि बंगाल और पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, केरल और तेलंगाना की छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही बंगाल के दुर्गापुर में कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं. 15 से 19 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 15 और 16 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज मौसम लेगा यू-टर्न, एक बार फिर से बारिश और आंधी का अलर्ट

कहां-कहां बारिश

15-20 तारीख के दौरान झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, 16-20 मार्च के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. 17 और 18 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. 15 और 16 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है.

कर्नाटक में लू

15-20 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट जगहों पर हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी और असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. अगले 4-5 दिनों तक ऐसा ही रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. 15 मार्च को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather News: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

नहीं बढ़ेगा तापमान

अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.